महाराज ने दी 40 करोड़  परियोजना की सौगात

129

केवल घोषणा ही नही धरातल पर भी दिखने लगा है काम

देहरादून। कोरोना काल से राज्य को राहत देने हेतु विकास कार्यो में जुटे सतपाल महाराज की कार्य योजनाएं अब धरातल पर दिखाई देने लगी है। चाहें व पर्यटन का क्षेत्र हो या सिचाईं से जुड़ा हो सभी  योजनाओं को साकार करनी में कोई कसर नही छोड़ी है। इसी श्रखंला में उत्तराखंड के दो प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानों कार्बेट और राजा जी के समीपवर्ती चयनित राजस्व ग्रामों के समग्र विकास हेतु मंगलवार को जलागम एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने जलागम प्रबंधन निदेशालय द्वारा प्रारंभ की जा रही लगभग 40 करोड़ की जैफ-6 परियोजना का शुभारंभ किया।

प्रदेश के जलागम प्रबंधन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को इंदिरा नगर स्थित
जलागम प्रबंधन निदेशालय के सभागार में जीईएफ पोषित ग्रीन एग्रीकल्चर परियोजना की इंसेप्शन कार्यशाला का शुभारंभ करने के साथ-साथ राज्य में सामुदायिक सहभागिता से जलागम विकास की अवधारणा पर कृषि क्षेत्र के आमूल चूल सुधार हेतु एफ.ए.ओ. के माध्यम से अनुदान द्वारा संचालित होने वाली लगभग 40 करोड़ की परियोजना का भी शुभारंभ किया।
जलागम प्रबंधन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने जैफ-6 परियोजना की राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के साथ-साथ जलागम प्रबंधन निदेशालय के अधिकारियों की उपस्थिति मंगलवार को जलागम प्रबंधन निदेशालय में आयोजित वर्चुअल कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से यह परियोजना उत्तराखंड के दो प्रमुख कॉर्बेट और राजा जी राष्ट्रीय उद्यानों के भू परिदृश्य क्षेत्र में समीपवर्ती गांव के समग्र विकास के लक्ष्य को लेकर नियोजित की गई है उससे मुझे पूर्ण विश्वास है कि परियोजना के माध्यम से चयनित राजस्व ग्रामों में जल संरक्षण संवर्धन और कृषि जैव विविधता संबंधी कार्यों के अलावा स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन संबंधी जो गतिविधियां की जाएगी निश्चित रूप से उससे वहां के ग्राम वासियों को लाभ मिल सकेगा।
श्री महाराज ने कहा कि जैफ-परियोजना में स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अवसर विकसित करने की दिशा में भी काम होगा। साथ ही संरक्षित वन्य जीव क्षेत्रों के समीप होने के कारण परियोजना के गांव में इको टूरिज्म की संभावनाएं भी अवश्य होगी, उन्होंने आशा व्यक्त की, कि परियोजना के माध्यम से क्षेत्र में इको टूरिज्म की संभावनाओं को तलाशने के लिए अध्ययन किया जाएगा। श्री महाराज ने इको टूरिज्म के माध्यम से स्थानीय लोगों को रोजगार देने की दिशा में परियोजना के माध्यम से गतिविधियां संचालित किये जाने का भरोसा दिलाया। जलागम प्रबंधन मंत्री श्री महाराज ने एफ. ए.ओ. एवं जैफ के सभी प्रतिनिधियों तथा जलागम प्रबंधन निदेशालय के अधिकारी कर्मचारियों और परियोजना क्षेत्रवासियों को जैफ परियोजना के शुभारंभ पर बधाई देते हुए बताया कि परियोजना के अंतर्गत चयनित राजस्व ग्रामों में जलवायु परिवर्तन, न्यूनीकरण, कृषि क्षेत्र सुधार जैव विविधता संरक्षण, मानव वन्यजीव संघर्ष रोकथाम, समन्वय गतिविधियां, समुदाय विकास तथा संवर्धन मूल्य विकास के साथ साथ सतत भूमि एवं वन प्रबंधन गतिविधियां की जाएगी। उन्होंने बताया कि यद्यपि कोविड-19 महामारी के कारण परियोजना प्रारंभ होने में लगभग 1 वर्ष से अधिक का विलंब हुआ है, लेकिन अब 7 वर्षीय यह परियोजना 31 मार्च 2026 तक पूर्ण हो सकेगी। जलागम मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जलागम विभाग के अंतर्गत कार्यरत महिला प्रेरक जिन्हें पूर्व में ₹2000 की धनराशि मिलता थी उसे बढ़ाकर ₹2500 कर दिया गया है जबकि लेखा सहायक को 4000 से बढ़ाकर 4500, प्रोजेक्ट एसोसिएट 20,000 से बढ़ाकर 25,000, एमआईएस एक्सपर्ट को मिलने वाली राशि 20,000 से बढ़ाकर 25,000 कर दी गई है।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती मनीषा पंवार एसीएस, चेयरपर्सन, एसपीएससी    ने कार्यशाला में बताया कि जलागम प्रबंधन निदेशालय द्वारा पूर्व की भांति इस परियोजना को भी जलागम की धारणा के अनुरूप ही संचालित किया जाएगा। इस संदर्भ में उन्होंने जैफ के भारतीय प्रतिनिधि रोमियों सैकिरी का आभार जताते हुए बताया कि उनके प्रयासों से ही इस परियोजना के लिए उत्तराखंड राज्य का चयन किया गया है।जैफ-एफ.ए.ओ. के उप भारतीय प्रतिनिधि श्री कोडा रेड्डी ने बताया कि यह परियोजना भारत के 5 राज्यों में संचालित हो रही है। परियोजना निदेशक श्रीमती नीना ग्रेवाल ने परियोजना की कार्ययोजना पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि इसके द्वारा पर्यावरण संरक्षण को केंद्र में रखते हुए जैविक खेती द्वारा पारंपरिक फसलों की उत्पादकता को कैसे बढ़ाया जाए, ऐसे नवाचार एवं अध्ययन परियोजना के द्वारा किए जाएंगे।
परियोजना शुभारंभ कार्यशाला में जलागम प्रबंधन निदेशालय के उप परियोजना निदेशक, डा. डीएस रावत,  डा. एस.के.सिंह, डा. आर.पी. सिंह, डा. आर.सी. तिवारी, डा. विकास वत्स जैव विविधता विशेषज्ञ, श्री सनातन अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एस.एल.एन.ए. श्री बी. पी. मुख्य वित्त अधिकारी, जलागम प्रबंधन निदेशालय, श्री प्रमेश खंडूरी जी. आई. एस. विशेषण के लिए प्रतिभाग किया। अंत में डा. जे. सी. पाण्डेय, राज्य समन्वयक विशेषज्ञ ने सभी उपस्थित अतिथियों का परियोजना शुभारंभ कार्यशाला में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया।

129 thoughts on “महाराज ने दी 40 करोड़  परियोजना की सौगात

  1. ¡Saludos, seguidores del triunfo !
    Apuestas en vivo en casino online extranjero – п»їhttps://casinoextranjerosenespana.es/ casinos extranjeros
    ¡Que disfrutes de éxitos excepcionales !

  2. ¡Hola, seguidores de victorias !
    casinoextranjero.es – descubre los top 10 casinos – п»їhttps://casinoextranjero.es/ casino online extranjero
    ¡Que vivas oportunidades irrepetibles !

  3. ¡Hola, apasionados de la emoción !
    casino por fuera con bonos en cada depГіsito – п»їhttps://casinosonlinefueradeespanol.xyz/ casinos fuera de espaГ±a
    ¡Que disfrutes de asombrosas instantes inolvidables !

  4. ¡Saludos, aventureros de la emoción !
    Casinoextranjerosdeespana.es – Accede sin VPN – п»їhttps://casinoextranjerosdeespana.es/ mejores casinos online extranjeros
    ¡Que experimentes maravillosas botes extraordinarios!

  5. ¡Saludos, participantes de retos !
    Casino sin licencia con grГЎficos de alta calidad – п»їaudio-factory.es casinos sin registro
    ¡Que disfrutes de asombrosas movidas excepcionales !

  6. Un afectuoso saludo para todos los conquistadores de recompensas!
    Muchos jugadores buscan giros gratis sin depГіsito espaГ±a porque ofrece una forma segura y divertida de empezar sin arriesgar dinero. Gracias a giros gratis sin depГіsito espaГ±a, puedes probar diferentes tragamonedas y juegos en vivo sin preocuparte por el depГіsito inicial. Las plataformas de casino online que incluyen giros gratis sin depГіsito espaГ±a suelen atraer tanto a principiantes como a expertos.
    Gracias a giros gratis por registro sin depГіsito, puedes probar diferentes tragamonedas y juegos en vivo sin preocuparte por el depГіsito inicial. Las plataformas de casino online que incluyen giros gratis por registro sin depГіsito suelen atraer tanto a principiantes como a expertos. Muchos jugadores buscan giros gratis por registro sin depГіsito porque ofrece una forma segura y divertida de empezar sin arriesgar dinero.
    spins gratis sin depГіsito espaГ±a seguro – п»їhttps://100girosgratis.guru/
    Que tengas la suerte de gozar de increibles recompensas !
    giros gratis espaГ±a

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed