देवभूमि युवा संगठन के आह्वान पर विभिन्न विभागों द्वारा मनाया हरेला उत्सव …

0

आज । हरेला पर्व के अवसर पर सिमलास ग्रांट उन्नति क्रीडा स्थल, दुधली ,डोईवाला में लच्छीवाला रेंज द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम को आयोजित किया गया तथा इस कार्यक्रम में देवभूमि युवा संगठन और एक्सेल स्टडी प्वाइंट इंस्टीट्यूट की ओर से 100 से अधिक वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।

संगठन के अध्यक्ष आशीष नौटियाल ने इस अवसर पर पर्यावरण के महत्व को तथा हरेला उत्सव के महत्व को समझाते हुए बताया कि जिस तरह से कोरोना काल में उत्तराखंड जैसे पावन स्थल में ऑक्सीजन की कमी हुई थी उनके पीछे कहीं न कहीं पेड़ों की कमी जिम्मेदार रही है अर्थात हमें वृक्षारोपण को अधिक से अधिक बढ़ावा देना है इसके लिए न सिर्फ हरेला पर्व को बल्कि अन्य दिनों पर भी हमें वृक्षारोपण के कार्यक्रम को बनाए रखना चाहिए और वृक्षारोपण करना ही हमारा मूल उद्देश्य न होकर इन वृक्षों का ध्यान रखना भी हमारा उद्देश्य होगा, वहीं दूसरी ओर एक्सेल स्टडी प्वाइंट इंस्टीट्यूट के संस्थापक अनूप गोदियाल के द्वारा इस अवसर पर बताया गया कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ “स्वस्थ धरा खेत हरा” जैसे विषय को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड की संकल्पना अपनाना अनिवार्य है । जहां एक और पेड़ पर्यावरण के संरक्षक के रूप में खड़े हैं वहीं दूसरी ओर पर्यावरण में लगातार फैल रही गंदगी को भी दूर करना हमारा एक मूल कर्तव्य है ।
साथ ही एक्सेल स्टडी प्वाइंट के अध्यापक जयवीर रावत, विपिन, तुषार तथा सोनी के द्वारा पर्यावरण के महत्व को समझाते हुए शिक्षा की उन्नति की बातों पर ध्यान केंद्रित करते हुए ग्राम वासियों को जागरूक किया गया तथा देवभूमि युवा संगठन के सदस्यों सौरव सेमवाल, विपिन नौटियाल एवं अरनव ने भी इस अवसर पर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर डीएस डोभाल तथा रेंजर द्वारा सभी वृक्षारोपण करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन दिया गया साथ ही उनके भावी भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया गया।
इसी दौरान लोक सेवा आयोग के भूतपूर्व सदस्य तथा राज्य किसान सैनिक एकता मंच के प्रवक्ता डॉ रवि जी के द्वारा बताया गया कि जिस तरह से घर में जन्मा नवजात शिशु को उसके माता-पिता के द्वारा बड़े प्यार दुलार से पाल पोस कर बड़ा किया जाता है ठीक उसी प्रकार से जो आज हरेला पर्व पर वृक्ष रोपे गए हैं उनको भी इसी स्नेह के साथ इनकी देखभाल करते हुए इन्हें पाल पोस कर बड़ा करने की आवश्यकता है ताकि आने वाले समय में यह पर्यावरण में अपने अहम योगदान को, जिसमें पेड़ों के फल इनकी छांव शामिल हैं, में अपनी भूमिका निभा सकें, साथी इन्होंने एक्सेल स्टडी प्वाइंट के छात्रों के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्हें प्रोत्साहन प्रदान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया।
इसी दौरान राज्य किसान सैनिक एकता मंच के महासचिव दर्पण सिंह बोहरा जी के मार्गदर्शन में खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें वॉलीबॉल के खेल में ग्रामीण बच्चों ने भी प्रतिभाग किया।
इसी दौरान दरपाण सिंह बोहरा जी तथा सचिव सरदार जरनैल जी, अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा जी और साथियों के द्वारा सुस्वा नदी के आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान भी चलाया गया तथा सफाई जागरूकता संदेश को लोगों तक पहुंचाया गया।
वहीं दूसरी ओर सिंचाई विभाग के इंजीनियर अरुण जी प्रेमदास जी और देवरानी जी के द्वारा सिंचाई के महत्व को समझाते हुए रेन वाटर हार्वेस्टिंग पद्धति के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई और पानी के संरक्षण को लेकर इन्हें जागरूक किया गया।
हरेला पर्व के इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत मधु माधव सिंह, प्रताप सिंह बिष्ट भी शामिल रहे वही ग्राम प्रधान संदीप पाल ने सभी वृक्षों के रखरखाव एवं संरक्षण की जिम्मेदारी लेते हुए बताया कि समस्त ग्रामीण वासियों के द्वारा इन पौधों को संरक्षित किया जाएगा।
इस अवसर पर राज्य किसान सैनिक एकता मंच के संरक्षक उदय चंद पाल, कैप्टन चतर सिंह बोरा, कैप्टन सुभाष पाल, गंगा सिंह बोरा, अशोक वर्मा तथा मंदिर समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह तथा सदस्य विक्रम सिंह बोरा एवं नारायण शामिल रहे।
एक्सेल स्टडी प्वाइंट की ओर से अलका दीक्षित , मीनाक्षी ,अपर्णा सरिता, प्राची, सरिता कुंवर , आरती, कुलदीप सिंह ,पूजा, सुनीता, सोनी, अंजलि ,रिया, पियाली, अंशु ,ज्योति, गार्गी ,यमुना, उषा, प्रियांश, अमन, विशाल ,प्राची , मानसी, आदर्श आदि शामिल रहे, तथा देवभूमि युवा संगठन की ओर से सक्रिय सदस्य विकास सिंह बिष्ट, लुसुन, मंगलेश, अमित ,मयंक, दीपक, दक्ष, पूनम, दीपांजलि ,तनुजा, मनाली, पलक, हिमानी पेटवाल आदि शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed