विनोद जुगलान के जज्बे को सलाम : स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता का दिया संदेश
श्यामपुर, ऋषिकेश। ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में भारी वर्षा के बावजूद राजकीय इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान के नेतृत्व में आईटीसी मिशन लाईट के सँयुक्त संयोजन में खदरी मुख्य मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया।इस अवसर पर प्रान्त पर्यावरण प्रमुख विनोद जुगलान ने कहा कि बेशक हमारे दो चार घण्टे या एक दिवसीय स्वच्छता अभियान से पूरे गाँव को स्वच्छ नहीं किया जा सकता है,लेकिन भारी बारिश के बावजूद भी स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने विद्यार्थियों द्वारा यह अभियान समाज में जन-जन तक स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता का सन्देश प्रेषित करेगा।जुगलान ने कहा कि गंगा तटीय गाँवों में स्वच्छता का महत्व इस लिए और भी जरूरी हो जाता है क्योंकि यहाँ से कूड़ा सड़कों,नदी नालों से होता हुआ सीधे गंगाजी की पवित्र धारा में मिलने की संभावनाएं प्रबल हो जाती हैं।जिससे गंगाजी की पवित्रता के साथ साथ गंगाजी के प्रति आस्था रखने वाले करोड़ों लोगों की आस्था पर भी चोट पहुँचती है।आई टी सी मिशन लाईट के कार्यक्रम अधिकारी ताजवीर नेगी ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे से चले इस स्वच्छता अभियान में लगभग आठ कुन्तल कूड़ा एकत्र किया गया।जिसे बाद में कूड़ा वाहन में डालकर निस्तारण के लिए भेज दिया गया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्या ऊषा थपलियाल ने कहा कि सभी ग्रामीणों को स्वच्छता में सहयोग करना चाहिए।हम सब अपने घरों का कूड़ा कूड़ा वाहन को ही दें।जगह जगह कूड़ा फेंकने से न केवल गाँव की स्वच्छता प्रभावित होती है बल्कि बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ जाता है।स्वच्छता अभियान में विनोद जुगलान के साथ,ताजवीर नेगी, ऊषा थपलियाल,जीआईसी खदरी के छात्र सागर पाठक,गोपाल ठाकुर,आशीष नेगी, शिवानी पैन्यूली, हेमा गैरोला, अर्चना रावत,अंशिका भट्ट,राखी जेठूड़ी,सान्या चौहान,रागिनी,साक्षी ,शैलेश कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।