10% क्षैतिज आरक्षण को लटकाना सरकार की मंशा

0

आंदोनकारी मंच पुनः सरकार पर बनाएगी  दबाव

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच का कहना है कि 10% क्षैतिज आरक्षण के मसले को  सरकार लटकाना चाहती है इसलिए आंदोलनकारी मंच की बात को गम्भीरता से नही ले पा रही है।
आज शहीद स्मारक स्थल पर मंच की आयोजित बैठक के दौरान सरकार की  विफलताओं पर चर्चा की गई।और सरकार पर पुन: दबाव बनाने पर विचार मंथन हुआ।
पूर्व राज्य मंत्री धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि राजभवन व सरकार ने राज्य आन्दोलनकारियो की अवहेलना की जा रही है़ इसे अब बर्दाश्त नही करेंगे और हम सड़को पर आने को मजबूर होंगे।
राज्य आंदोलनकारी मंच के कोषाध्यक्ष जयदीप सकलानी ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि अब हमे अपने जनप्रतिनिधि व मंत्रियो का घेराव करना पड़ेगा।
पूर्व राज्य मंत्री रविन्द्र जुगरान जुगरान ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियो की सूचना देने के बावजूद राजभवन व सरकार ने पुलिस पर दबाव बनाकर मुकदमे दर्ज करा रही है़ ये उन्होने
शहीद परिवारो व राज्य आन्दोलनकारियो का अपमान करने का कार्य किया जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
विरेन्द्र पोखरियाल व प्रदीप कुकरेती ने संयुक्त बयान में कहा कि अभी तक आन्दोलनकारियो के 10% क्षैतिज आरक्षण एक्ट पर पिछले छः वर्षो से कोई नियम नही बना पाई जबकि पक्ष विपक्ष दोनो के ही द्बारा सर्वसम्मति से गैरसैण विधान सत्र में 2015 से एक्ट पास होकर 06-वर्षो से राजभवन में कैद है़।
आज समीक्षा बैठक मे रवीन्द्र जुगरान, धीरेन्द्र प्रताप, जगमोहन सिंह नेगी, वीरेन्द्र पोखरियाल, अनिल वर्मा, रुकम पोखरियाल, मोहन खत्री, युद्धवीर सिंह चौहान, पूर्ण सिंह लिंगवाल, केशव उनियाल, रामलाल खंडूड़ी, प्रदीप कुकरेती, सतेन्द्र भण्डारी, मोहन रावत, रामलाल खंडूड़ी, विनोद असवाल, वीरेन्द्र रावत (विरी), मनमोहन नेगी, सुरेश नेगी, सुरेश कुमार, धर्मपाल रावत, हरी सिंह मेहर, जबर सिंह पावेल, प्रभात डन्डरियाल , शकुन्तला रावत ,  पुष्पलता सिलमाणा, सुदेश सिंह (मंत्री) हरजिंदर सिंह, धनंजय घिल्डियाल, प्रमोद पंत, सतेन्द्र नोगाई, राकेश नौटियाल, सुमित थापा, रामभरोसे भट्ट, बलबीर नेगी , राकेश थपलियाल , बालक राम जोशी, अनुज जैन, सूर्यकान्त बमराडा , रेनू नेगी, बिना बहुगुणा,
रमेश गौड़ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *