मृतक कर्मचारियों को सरकार कोरोना वॉरियर घोषित करें : जगमोहन सिंह नेगी
मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक में कई बिन्दुओ पर हुई चर्चा
देहरादून। उत्तराखण्ड आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा है कि कोरोना से जंग लड़ रहे कर्मचारियों के प्रति सरकार सकारात्मक सोच लाये। उन्होंने मांग की है कि सरकार मृतक कर्मचारियों व अधिकारियों को कोरोना वॉरियर्स घोषित करें। गत रविवार दिनांक 16.5.21 उत्तराखंड वाणिज्य कर रविवार को मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन की ऑनलाइन बैठक में संगठन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि हर कर्मचारी को वैक्सीनशन हेतु संभाग स्तर पर कैम्प लगये जाए साथ ही जिन चार अधिकारी कर्मचारी का इस दौरान निधन हुआ उनको कोरोना वारियर घोषित कर उनको अनुमन्य राशि प्रदान की जाए। संगठन द्वारा गोल्ड हेल्थ कार्ड की खामियों को तुरंत दूर करने की मांग की कर्मचारियों में इस बात का रोष था कि इस महामारी में भी कोई हॉस्पिटल इस कार्ड को मान्य नहीं कर रहा ये कर्मचारियों के साथ भद्दा मजाक है। साथ ही संगठन ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि कर्मचारियों की शासन स्तर पर कई मांग पूरी नही हो रही जैसे प्रमोशन में शिथलिकता प्रदान करना व राज्य कर अधिकारियों की dpc अभी तक नही होना। संगठन ने माननीय मुख्यमंत्री जी से कर अर्जन के सबसे बड़े विभाग जो खुद उनके पास है उनकी समस्याओं को दूर करने की मांग की। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष जगमोहन नेगी महामंत्री राकेश जखमोला ,देवेंद्र रावत, आर्यन्दर चौहान ,उमा जुगरान ,सचिन सैनी,सुरक्षा, राजेंदर बोहरा, भारत सिंह राणा ,कैलास बीस्ट, अरविंद जोशीमनीष भट्ट, सुरेंदर कुमार, शिप्रा भारती , नैन सिंह पंवार, आदि काफी कर्मचारी उपस्थित थे।