अपने उत्कृष्ट कार्यों से डॉ वरुण सुथरा ने रचा कीर्तिमान
स्विजरलेंड में फीफा अध्यक्ष के साथ मंच में करेंगे सांझा
देहरादून। सफलता पाना तो हर किसी का ख्वाब होता परन्तु सफलता उन्ही को मिलती है जिन्हें सफलता पाने की चाह होती है। ऐसे ही प्रतिभाशाली व्यक्तियों में डा. वरुण सुथरा का नाम आता है जिनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए उन्हें मुख्य वक्ता और विशिष्ट अतिथि के रूप में स्विजरलेंड आमंत्रित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय मामलों के जानकार और किस विश्वविद्यलाय के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक, डॉ वरुण सुथरा को स्विस इंडो पारलिमेंट्री संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिसंबर १ को डॉ सुथरा और फुटबॉल कि सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय संस्था फीफा के अध्यक्ष गियनी इन्फानटिनो मुख्य वक्ता और विशिष्ट अतिथि के लिये चुना गया है।
भारत में अगले वर्ष अंडर 17 महिला फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है, इसी विषय को लेकर ये विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। किस विश्वविद्यालय के संस्थापक, डॉ अच्युत सामंत ने डॉ सुथरा को बधाई देते हुए कहा कि ये उनके संस्थान और भारत के लिए हर्ष और गर्व की बात है।
डॉ सुथरा कई अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के मनोनीत सदस्य हैं और एक जानेमाने बुद्धिजीवी हैं।