राज्य आंदोलन का एक और योद्धा  दुनिया से हुआ रुखसत

0

आंदोलनकारी मंच ने श्री सेमवाल को दी भावपूर्ण श्रद्धान्जलि  

आज दिनांक 22-अक्टूबर । अभी वरिष्ठ आंदोलनकारी केपी उनियाल की मौत के सदमे से राज्य आंदोलनकारी उभरे भी ना थे कि अचानक वरिष्ठ राज्य  आंदोलनकारी एवं यूकेडी के  प्रवक्ता सतीश सेमवाल  (अधिवक्ता) की मौत की खबर आ गयी। उत्तराखण्ड राज्य  आंदोलनकारी मंच ने श्री सतीश सेमवाल की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा एक शोक सभा के दौरान जगमोहन सिंह नेगी व प्रदीप कुकरेती ने सयुक्त रूप से दिवंगत श्री सेमवाल का स्मरण करते हुए राज्य आंदोलन में उनके योगदान को याद किया गया।

उन्होंने कहा क़ि सतीश सेमवाल जी अधिकतर  प्रदेश हित के साथ ही राज्य आन्दोलनकारियों के हितों व विषयों क़ो लेकर चर्चा किया करते थे। राज्य आंदोलनकारी ओमी उनियाल व शिवानन्द चमोली ने दुःख जताते हुए कहा क़ि उनका यूं अचानक चला जाना बहुत दुःखद है। महत्वपूर्ण मुद्दों के लिए लड़ने वाला एक बड़ा योद्धा हमे छोड़ कर चला गय़ा। छात्र नेताओं के प्रेणास्रोत एवं आंदोलनकारी विवेकानन्द खंडूड़ी ने कहा क़ि श्री सेमवाल जन समस्याओं को समझते थे और हमेशा सजग प्रहरी की तरह खड़े रहते थे ऐसे करमवीर योद्धा का अचानक चले जाना उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के सदस्यो ने  दिवंगत श्री सेमवाल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। श्रद्धान्जलि देने वालो में वेदानंद कोठारी, प्रदीप कुकरेती , केशव उनियाल , सुदेश सिंह ,  शिवानन्द चमोली , हरजिंदर सिंह , चन्द्र किरण राणा , यशंवत रावत , ललित जोशी , विजय लक्ष्मी गुंसाई , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , अजय कंडारी , प्रभात डड्रियाल , कमला भट्ट , सुरेश नेगी , जीतपाल बर्त्वाल , हेमंत मंझखोला आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *