छात्रा पर हुए हमले पर महाराज ने पौड़ी डीएम को लगाई फटकार
हमलावर की तत्काल गिरफ्तारी को दिए निर्देश
सतपुली/ चौबट्टाखाल के अंतर्गत ग्राम धरासू , पट्टी मवालस्यूं मैं 21 वर्षीय बालिका के साथ हुई छेड़छाड़ एवं मारपीट की घटना ने इस कदर तूल पकड़ा की बात क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के काबीना मंत्री तक जा पहुंची। मामले को गंभीरता से लेते हुए काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने हमलावर की गिरफ्तारी किये जाने हेतु पौड़ी के जिलाधिकारी को तत्काल आवश्यक कारवाही के दिए निर्देश।
मामला जनपद पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र का है जिसके अंतर्गत ग्राम धरासू , पट्टी मवालस्यूं की 21 वर्षीय छात्रा के परिजनों का यह आरोप है की गत 21 अक्टूबर को जब वो कॉलेज से घर आ रही थी तभी लटीबा बस स्टाप के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ करने के साथ ही उसपर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के 24 घण्टे बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर पीड़ित परिवार के परिजनों द्वारा इसकी रिपोर्ट राजस्व पुलिस से की गई। जिसपर क्षेत्रीय विधायक एवं काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने घटना की गंभीरता को समझते हुए इस पूरे प्रकरण को निमित पुलिस को सौंपे जाने के साथ ही जिलाधिकारी पौड़ी को दूरभाष पर निर्देश दिए हैं कि छात्रा से छेड़छाड़ व जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने वाले अज्ञात हमलावर को तुरंत गिरफ्तार किया जाये। इसके साथ ही महाराज ने स्कूली छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए अधिक गश्त बढ़ाने हेतु प्रशानिक अधिकारियो को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।