बारिश से स्मार्टसिटी की खुली पोल : जेई निलम्बित- कानूनी शिकंजे में ठेकेदार….

124

देहरादून । मानसून की पहली बारिश से शहर की प्रमुख सड़कों पर मचे बवाल ने स्मार्ट सिटी से जुड़े कार्यो की पोल खोल कर रख दी। स्मार्ट सीटी के नाम से कार्यदायी संस्थाओं को निमार्ण कार्य का दायित्व सौंपा था उसमें भारी अनियमिता पाए जाने पर सड़को

में व्याप्त गड्ढे व क्षति ग्रस्त नालियों को देख कर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए तत्काल प्रभाव से स्मार्ट सिटी के जेई को निलंबित करते हुए व सम्बन्धित कांट्रेक्टर पर कानूनी कार्यवाही के तत्काल आदेश दे दिए।

जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने आज घंटाघर से दिलाराम चौक राजपुर रोड, प्रिंस चौक तक में स्मार्ट सिटी कार्यों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान परेड ग्राउंड के समीप कनक चौक में नाली निर्माण कार्यों में खोदी गई गढढे तथा मौके पर निर्माण कार्य होना नही पाया गया तथा पूर्व में कई बार दी गई चेतावनी के बाद भी कार्य में ढिलाई बरतने पर तथा खोदी गए गढ्ढे से मानसून की पहली बारीश मेंं सुरक्षा को दृष्टिगत कड़ी नाराजगी व्यकत करते हुए स्मार्ट सिटी के जेई को निलंबित करने तथा सम्बन्धित कांट्रेक्टर पर करनपुर पुलिस चैकी में आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 में वर्णित प्राविधानों के अनुसार कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने राजपुर रोड से दिलाराम चौक तक सड़क पर स्मार्ट सिटी के कार्यों से बने गड्ढों को भरने हेतु कार्यदायी संस्था बीएनआर सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल रात्रि में श्रमिक बढाते हुए सभी गड्ढे भरने के निर्देश दिए। साथ ही स्मार्ट सिटी एवं लोनिवि के अधिकारियों को प्रत्येक स्पॉट पर एई व जेई की तैनाती करते हुए सड़क को रात्रि तक ठीक करने तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को इस कार्य की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को भी कड़ी चेतावनी देेते हुए कहा कि कार्यों में ढिलाई बरतने पर जनसुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत् काननूी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि सड़क के गड्ढों से किसी को जान माल की काई क्षति होती है तो संबंधित कार्यदाई संस्थाओं पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, सीजीएम स्मार्ट सिटी पदम कुमार, सीजीएम जगमोहन चैहान, अधि. अभि लो.नि.वि डी.सी नौटियाल सहित स्मार्ट सिटी लि0 के सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

124 thoughts on “बारिश से स्मार्टसिटी की खुली पोल : जेई निलम्बित- कानूनी शिकंजे में ठेकेदार….

  1. ¡Hola, amantes de la emoción !
    Casino online sin licencia con ruleta en vivo – п»їcasinossinlicenciaespana.es casinos sin licencia
    ¡Que experimentes instantes únicos !

  2. ¿Hola apasionados del azar ?
    Casas apuestas extranjeras tienen apps mГіviles ligeras que consumen poca baterГ­a y funcionan en dispositivos antiguos. casas de apuestas extranjerasNo necesitas el Гєltimo mГіvil para disfrutar de una experiencia fluida. Y los tiempos de carga son mГ­nimos.
    Las apuestas fuera de EspaГ±a permiten combinar mercados de diferentes paГ­ses en una misma apuesta mГєltiple. Por ejemplo, puedes unir fГєtbol alemГЎn con hockey ruso. Este tipo de combinaciones no son posibles en plataformas locales.
    Casas de apuestas fuera de espaГ±a para apostadores profesionales – п»їhttps://casasdeapuestasfueradeespana.guru/
    ¡Que disfrutes de enormes vueltas !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *