वैश्यावृति के धंधे ने उड़ाई रातों की नींद…
बेखौफ चल रहे वैश्यावृति के धंधे को बंद कराने की मांग
देहरादून।डीएम कार्यालय स्थित कचहरी के समीप अधिवक्ताओ के कार्यालय की नाक के नीचे बेखोफ चल रहे वैश्यावृति के धंधे ने उड़ाई रातों की नींद। वकालत पेशे पर हो रही रुसवाई से परेशान कुछ दुकानदारों व वकीलों ने एस.एस.पी से मिलकर जिस्मफरोशी के कारोबार को बंद कराने की उठाई मांग। पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए मनहर मार्केट स्थित वैभव गेस्ट हाऊस के मालिक अरुण खन्ना पर आरोप है कि वे काफी समय से गेस्ट हॉउस में बेखोफ सैक्स रैकेट चला रहे है। जबकि सीसी कैमरे में दिखाए गए फुटेज गेस्ट हाउस में वैश्यावृति की और इशारा कर रहे है। जिसको लेकर आस पास के सभी दुकानदारों व अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।
उन्होंने मांग है कि पुलिस प्रशासन मामले को गम्भीरता से लेते हुए गेस्ट हाउस में चल रही वैश्यावृति को तत्काल बंद किया जाए। विरोध दर्ज करने वालों में अधिवक्ता अमरदीप सिंह,अनिल नेगी, हर्षपाल सिंह,अनुष्का व सुमित के नाम उल्लेखनीय है।