आखिर रोक ना पाए जज्बात : हरीश ने महाराज से किया खुशी का इजहार
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से हरीश रावत की शिष्टाचार भेंट
देहरादून। मंद मुस्कराहट व दिल में हजारों उम्मीद के दिए जलाए कुछ इस अंदाज से वे हुए रूबरू की देखने वाले ताज्जुब कर गए । जनाब ये कोई शायरी नही बल्कि हम उस शख्स का जिक्र कर रहे जो सियासत की जंग में हार कर गुम नही हुए बल्कि दूसरो की जीत के तलबगार है और उन्हें अक्सर उन्हें बधाई देने व अपनी खुशी का इजहार करने से कभी नही चूकते। भले ही लोग कुछ भी बोले पर ये करते वही है जो इनका दिल कहे।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से उनके मुनिस्पिल रोड़ स्थित आवास पर पहुंच कर शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान हरीश रावत ने उन्हें विधान सभा चुनाव में मिली प्रचण्ड जीत के साथ साथ प्रदेश सरकार में पुनः कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर बधाई दी।