और जब महाराज को आया गुस्सा…
देहरादून। पहाड़ के सूदूरवर्ती इलाकों में चिकिस्को की तैनाती होने के बाद भी आखिर मरीज क्यों रहते है बेहाल? शायद इस दर्द का जिक्र अपनी जुबाँ से वहां के लोग कर नही सकते है बयाँ । परन्तु ये बात स्प्ष्ट है कि वास्तव में काफी समय से चिकिस्को की बेरुखी का दंश पहाड़ के लोगो को झेलना पड़ रहा हैं। तभी पहाड़ो से मरीजों को करना पड़ता है पलायन ।
ऐसे ही कुछ हालात सतपुली चिकित्सा केंद्र का है। जहां काफी दिनों से मरीजों को चिकित्सा सुविधा से जूझना पड़ रहा था। इस बात की भनक स्थानीय विधायक, पर्यटन एवं सिचाईं मंत्री सतपाल महाराज को लगी जिस पर विधायक सतपाल महाराज ने संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में ड्यूटी में लापरवाही बरतने और उपस्थिति रजिस्टर में गड़बड़ी करने के लिए अस्पताल के चिकित्सकों को जमकर लताड़ा और साथ मे चेतावनी देते हुए मरीजों के प्रति अपना दायित्व निभाने का बोध भी कराया।
Very interesting subject, thanks for putting up.Leadership
I appreciate the balanced perspective you provided here.
This is one of the best explanations I’ve come across. Thanks!