उत्तराखण्ड में युवाओं के भविष्य को बेहतर बनाने में जुटा खादी ग्रामोद्योग आयोग
केंद्र सरकार की बहुद्देश्यीय योजना को उत्तराखण्ड के गाँव गावँ तक पहुंचाने का संकल्प
देहरादून। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत उत्तराखण्ड के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए राज्य खादी ग्रामोद्योग आयोग नई योजनाएं संचालित कर रहा है। जिसके तहत बेरोजगारों को वित्तीय सहायता दिलाने के लिए व्यापक कार्य योजना बनायी गयी है।
उक्त आशय की जनकारी देते हुए खादी ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक राम नारायण ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के लिए कई करोड़ रुपये आवंटित किये गए है। जिसमे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करने की दिशा में शुरू की गयी सरकार की नई पहल को खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा कार्यान्वित खादी ग्रामोद्योग बोर्ड और जिला उद्योग केन्द्र गांव-गांव में सुक्ष्म उद्योगों की स्थापना कराने में जीजान से जुटी है। राज्य कार्यालय खादी ग्रामोद्योग आयोग देहरादून उत्तराखण्ड द्वारा बहुद्देश्यीय प्रशिक्षण केंद्र जगह-जगह गांव-गाँव मे खोले जा रहे हैं। खादी ग्रामोद्योग आयोग के मुख्य कार्यकारी प्रशिक्षक राजेश कुमार व शरद मधुकर द्वारा पंचायत घर,बारातघर ग्राम गाड़ी जिला चमोली आदि उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए है। इस कार्यक्रम में सरपंच तारेंद्र सिंह गढिया व ग्रामप्रधान पुष्कर सिंह राणा के सहयोग द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।