स्वाभिमान व आत्म निंर्भरता के साथ जीने के अंदाज का नया आगाज
बडे रेलवे स्टेशनों पर 75 घंटों तक प्रदर्शनी-सह-बिक्री की सौगात
देहरादून। आजादी की पूर्व बेला पर आज खादी ग्रामोद्योग आयोग ने देश को स्वाभिमान व आत्म निंर्भरता के साथ जीने का दिया नया पैगाम ।
इस मुबारक मौके पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग, देहरादून की संस्था मनसा खादी ग्रामोद्योग आश्रम, हरिद्वार (उत्तराखंड) ने सँयुक्त रूप से व्यापक प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन सुश्री अंजू सिंह, (आई. आर. टी. एस.) मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने किया । उन्होंने खादी को वस्त्र की व्यापकता के साथ सफलता की ऊचाईयां छूने की सार्थकता बताया।
प्रभारी’ खादी और ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक राम नारायण ने प्रदर्शनी के लिए रेलवे बोर्ड के इस सकारात्मक पहल का स्वागत करते हुए उनका तहे दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये पहला मौका है जब रेलवे बोर्ड ने 75 सबसे बडे रेलवे स्टेशनों पर 75 घंटों तक प्रदर्शनी-सह-बिक्री लगाने का यह अवसर प्रदान किया है ये मुहिम निश्चित रूप से खादी और ग्रामोद्योग क्षेत्र के लाखों कारीगरों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी।
Luxury cleaning results, perfect for our SoHo loft space. You understand Manhattan living. Manhattan excellence.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC