महासंघ ने वृद्धा आश्रम में फल वितरण के साथ बांटी खुशियां

2

देहरादून। उत्तराखंण्ड पत्रकार महासंघ ने प्रथम बार ” एक छोटी सी खुशी” कार्यक्रम के तहत राजनैतिक विश्लेषण से हटकर शहर की भीड़ से दूर ऐसे वृद्ध लोगो के प्रति अपनी श्रद्धा के फूल चढ़ाये जो परिवार से विरक्त होकर प्रेमधाम  वृद्धा आश्रम में अपना जीवन व्यतीत कर रहे है उनके सम्मान में फल वितरित किये गए।
उत्तराखंड पत्रकार महासंघ प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी के दिशा निर्देशों के अनुरूप शिवांजलि भट्ट के सहयोग से प्रेम धाम वृद्धा आश्रम में फल वितरण के कार्यक्रम की तैयारियां शरू गयी थी।

कोरोना के चलते उत्तराखंड पत्रकार महासंघ द्वारा सामाजिक दायरे का अनुपालन किया गया और सभी फल वितरण की सामाग्री प्रेम धाम, वृद्धा आश्रम की इंचार्च को दे दी गयी। ताकि उनके माध्यम से वृद्ध लोगो को फल उपलब्ध हो सके।
प्रेम धाम वृद्ध आश्रम की इंचार्च एलिना ने इस अवसर पर उपस्थित महासंघ की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश संगठन प्रभारी सुशील चमोली, प्रदेश सचिव सुभाष कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक गोसाई,ज़िला संरक्षक नरेश रोहिला, जिला अध्यक्ष राजीव मैथ्यू, ज़िला महासचिव राकेश शर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट, संगठन मंत्री कृपाल सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष कुमारी टीना वैश्य, संस्कृतिक मंत्री श्रीमती इंदु मंमगई, कुमारी शिवांजलि भट्ट,नमन रोहिला,गुमान सिंह, कैलाश सेमवाल, बिजेंद्र सेमवाल, मुकेश मित्तल, विनोद मंमगई, राजेन्द्र सिंह सिराडी, प्रेम धाम की इंचार्ज एलिना, अनीता, अंजलि आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

2 thoughts on “महासंघ ने वृद्धा आश्रम में फल वितरण के साथ बांटी खुशियां

  1. Hey! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
    I’m trying to get my website to rank for some targeted keywords but
    I’m not seeing very good results. If you know of any please share.
    Thanks! You can read similar text here: Warm blankets

  2. In fact, your general house and lot size will affect the size and number of bathrooms you possibly can fit in, and your funds for baths is just one a part of your house-constructing dollars.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *