सीएम से हुई वार्ता के बाद सफाई कर्मचारियों को मिली राहत
देहरादून । नगर निगम देहरादून के दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मी व स्थाई कर्मचारियों की मांगो पर सफाई कर्मचारी नेताओ के साथ प्रदेश के मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी की वार्ता के बेहतर सम्वाद स्थापित होने पर कर्मचारियों को मिली राहत जिसको लेकर आज चंदर नगर में समुदायिक भवन में एक आभार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य जयपाल वाल्मीकि का सम्मान करते हुए उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर जयपाल ने कहा कि दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारी व स्थाई कर्मचारी की समस्याओं का समाधान करने हेतु आयोग को पूर्णता भरोसा दिलाया कि सरकार जल्द ही समस्याओं की सहमति का शासनादेश जारी करने वाली है।
इस अवसर पर राजकुमार टिंकू, प्रदेश सचिव दीपराज दानव गढ़वाल मंडल प्रभारी विजय चौधरी अनिल ठेकेदार जी सुमित कुमार कांगड़ा महानगर उपाध्यक्ष विकास सिलेला महानगर रमेश छाछर, शाखा अध्यक्ष चंद्र नगर राकेश कुमार, मुकेश कुमार , प्रताप सिंह धानू सोहन लालझझौटा जी शंकर, राहुल कुमार ,मोनू दिनेश आदि उपस्थित थे