महाराज के बहुमुखी अंदाज से विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों में मची हलचल 

132

महकमे को बेहतर ढंग से चलाने के नित नए प्रयोग में जुटे महाराज

_रुद्रप्रयाग। कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों अपने राज्य के आपदा ग्रस्त क्षेत्र के दौरे में है। मानसून के करण आपदा ग्रस्त क्षेत्रों को बेहतर कैसे बनाया जाये अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं को समय रहते व्यवस्थित ढंग से पूर्ण कराने के नित नए प्रयोग में जुटे सतपाल महाराज राज्य के सभी मंत्रियों को प्रतिस्पर्धा के दौर में पछाड़ने वाले है। कही रौद्र रूप तो कहीं उदार चरित्र जैसे बहुमुखी अंदाजों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस बार राज्य में सबसे लोकप्रिय मंत्री का खिताब उन्हें ही मिलने वाला है। उनके बदले रूप को देखकर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में हलचल सी मच गई है।
आज बैठक में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को गिले शिकवे भुलाकर पूरे मनोयोग के साथ प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का अनुरोध किया।

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति की मंगलवार को तिलवाड़ा स्थित लाटा बाबा गेस्ट हाउस में संपन्न बैठक में कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से बैटरी मोबाइल को चार्च करती है उसी प्रकार वह कार्यकर्ताओं को चार्ज करने आये हैं। उनके दुख दर्द को सुनने आये हैं। श्री महाराज ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आपकी बात को सुना जायेगा। कार्यकर्ताओं का काम भी होगा और उनका सम्मान भी होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उपस्थित कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की भी वार्ता करवाई।

जिले के प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कार्य समिति में बोलते हुए कहा कि हमने कोविड काल को देखते हुए सिंचाई विभाग में बड़े ठेकों को छोटा करके जहां एक ओर स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने की बड़ी शुरूआत की है तो वहीं बड़े ठेकेदारों का एकाधिकार भी समाप्त किया है। उन्होंने यह भी कहा कि सिंचाई विभाग की भांति लोक निर्माण विभाग में भी वह ठेकों को छोटा करने के अधिकारियों को आदेश दे चुके हैं। इतना ही नहीं श्री महाराज ने यह भी कहा कि वह इस प्रकार की व्यवस्था भी करने जा रहे हैं कि पूर्व अनुभव के बिना भी विभाग में स्थानीय बेरोजगारों को काम मिल सके।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज ने भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में कहा कि हम कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निदान करेंगे और रोजगार की दृष्टि से स्थानीय लोगों को विभागों में छोटे-छोटे कार्य दिए जाएंगे।

श्री सतपाल महाराज ने जिला कार्यसमिति को संबोधित करते हुए राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत चौथे चरण में 15 लाख टन से अधिक का खाद्यान्न निशुल्क वितरित किया गया है। इस योजना से 80 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, जल जीवन मिशन एवं पीएम मोदी हेल्थ कार्ड योजना के साथ-साथ राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में अनेक विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं। केंद्र पोषित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना “हर खेत को पानी” के 1589.00 लाख की लागत से चार कलस्टरों के अंतर्गत 57 सोलह एवं 149 विद्युत पंप सेट के निर्माण हेतु स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिस पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान ऊर्जा, सुरक्षा उत्थान महाअभियान (कुसुम) के अंतर्गत प्रदेश के सभी डीजल पंप सैटों को सोलर में बदला जाएगा। इसके लिए भारत सरकार की ओर से 338 पम्पों को सोलर में बदलने की स्वीकृति के साथ साथ ₹15 करोड़ की धनराशि भी प्राप्त हो चुकी है।

श्री सतपाल महाराज ने कहा कि प्रदेश में 20 हजार के लगभग डीजल पंप सेट स्थापित हैं।जिनको की धीरे-धीरे सोलर पंप सेट में परिवर्तित किया जाएगा, जिससे किसानों की कृषि लागत कम होने के साथ-साथ आय में भी वृद्धि होगी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री भरत सिंह चौधरी ने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी रखते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ता गाँव-गाँव, बूथ स्तर तक लोगों को योजनाओ की जानकारी देंगे और इनका लाभ लेंगे।
जिला अध्यक्ष श्री दिनेश उनियाल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने उद्बोधन में सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। जिला प्रभारी श्री अनिल शाही द्वारा वृत्त निवेदन एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारियां दी गई।

बैठक में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, जिला महामंत्री विक्रम कंडारी, अनूप सेमवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, विक्रम पटवाल, जिला महामंत्री विक्रम कंडारी ,अनूप सेमवाल, पूर्व विधायक शैलारानी रावत, आशा नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य चण्डी प्रसाद भट्ट, विक्रम पटवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कपरवान, वाचस्पति सेमवाल, शकुंतला जगवाण, वचन सिंह रावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सरला खण्डूरी, महाबीर पंवार, अध्यक्ष नगर पंचायत उखीमठ विजय राणा, अध्यक्ष केदारनाथ नगर पंचायत देवप्रकाश सेमवाल, अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अरुण बेंजवाल, मंडल अध्यक्ष तिलवारा सुमाड़ी, कुलबीर सिंह रावत, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्तवाल सहित सभी मण्डल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

मोटर मार्ग डामरीकरण जांच के आदेश

जिला कार्यसमिति की बैठक के पश्चात प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटक आवास गृह तिलवाड़ा में जिला स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक में निर्देश दिए कि अधिकारी मन लगाकर समयबद्ध कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री श्री महाराज ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए डूंगरी पंत-छातीखाल-खेड़ाखाल मोटर मार्ग की जांच के साथ-साथ दो महा के भीतर सभी सड़कों के एस्टीमेट बनाकर शासनादेश करवाने के भी निर्देश दिए।

132 thoughts on “महाराज के बहुमुखी अंदाज से विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों में मची हलचल 

  1. I’m really inspired with your writing talents as well as with the format on your blog. Is this a paid theme or did you customize it your self? Anyway stay up the nice quality writing, it’s uncommon to see a great weblog like this one these days!

  2. ¡Saludos, cazadores de fortuna !
    Casino online extranjero con interfaz responsive – п»їhttps://casinosextranjerosenespana.es/ casinosextranjerosenespana.es
    ¡Que vivas increíbles recompensas sorprendentes !

  3. ¡Hola, jugadores expertos !
    Juegos populares en casinos online extranjeros – п»їhttps://casinosextranjerosdeespana.es/ п»їcasinos online extranjeros
    ¡Que vivas increíbles giros exitosos !

  4. ¡Hola, amantes del ocio y la emoción !
    Casinos sin licencia con torneos semanales – п»їhttps://casinosinlicenciaespana.xyz/ casinos sin licencia en EspaГ±ola
    ¡Que vivas increíbles recompensas asombrosas !

  5. ¡Saludos, exploradores de posibilidades !
    Casino sin licencia espaГ±ola con casino en vivo – п»їaudio-factory.es casinos sin licencia espaГ±ola
    ¡Que disfrutes de asombrosas tiradas brillantes !

  6. Hello custodians of refreshing comfort!
    Air purifier for smoke that fits small spaces – п»їhttps://www.youtube.com/watch?v=fJrxQEd44JM best air purifier for smoke large rooms
    May you delight in extraordinary refined moments !

  7. Hello defenders of unpolluted breezes !
    Use a pet hair air purifier alongside your regular vacuuming routine for maximum air freshness and cleanliness. A good air purifier for pets should also include indicators for filter changes and air quality levels. When buying an air purifier for pets, check for certifications that guarantee allergy performance.
    The best air filter for pet hair helps extend HVAC system life by reducing airborne blockages. Filters capture fur before it enters vents and ducts air purifier for petsThis prevents clogs and improves airflow throughout the home.
    Best Pet Air Filter to Reduce Dander, Fur, and Odors – п»їhttps://www.youtube.com/watch?v=dPE254fvKgQ
    May you enjoy remarkable unmatched clarity !

  8. Un calido saludo a todos los maestros de las apuestas !
    Muchos jugadores prefieren casino international por sus bonos exclusivos y variedad de juegos. casinos online mundiales. El catГЎlogo de casino international incluye tragamonedas modernas y juegos de mesa clГЎsicos. Si quieres jugar sin restricciones, casino international es la mejor alternativa del mercado.
    El catГЎlogo de casino internacional online incluye tragamonedas modernas y juegos de mesa clГЎsicos. Las plataformas como casino internacional online destacan por su facilidad de uso y rapidez en pagos. Muchos jugadores prefieren casino internacional online por sus bonos exclusivos y variedad de juegos.
    casinosinternacionalesonline.guru con bonos sin depГіsito – п»їhttps://casinosinternacionalesonline.guru/#
    ?Que tengas la fortuna de disfrutar de increibles beneficios !
    п»їcasinos internacionales online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *