हिमाचल की बलजीत कौर के हौसले को सलाम

0

7161 मीटर ऊंची चोटी पर फहराई विजय पताका

देहरादून। मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है

इस कथन को चरितार्थ करने वाली हमारे देश की
कई महिलाएं है जिनके शौर्य व पराक्रम से देश का नाम रोशन हुआ है। ऐसी ही महिला खिलाड़ियों में सवार्धिक लोकप्रियता के शिखर पर अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखाने का गौरव प्राप्त किया है बलजीत कौर ने जिन्होंने माउंट एवरेस्ट पर्वत श्रखंला की सबसे कठीन 7161 मीटर ऊंची पुमोरी चोटी पर विजय पताका फहराकर अपना नाम प्रदेश मे रोशन कर दिया।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के गाँव पंजडोल के फौजी परिवार में जन्मी बलजीत कौर का रुझान शरू से ही खेलो पर आधारित था। तेनजिंग एडमंड हिलेरी व बझेन्द्री पाल से प्रेरणा लेकर अपने मिशन को अंजाम तक पहुंचाने का ख्वाब देखने लगी बलजीत कौर को क्या पता था कि वो एक दिन देश मे कीर्तिमान स्थापित कर महिलाओं की प्रेरणास्रोत बनेगी।

महाविद्यालय से स्नातक करने के बाद बलजीत कौर ने अपने सपने को साकार करने का मन बना लिया।
कहते है कि यदि दिल से किसी की भी कामना करो तो कुदरत भी उनकी मदद करती है। शायद बलजीत कौर की मेहनत व लगन ने उसकी मंजिले आसान कर दी। अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन से उसके इरादो को मानो पंख लग गए हो । इतने जोखिम भरे खेलो को देखकर इसके कदम पीछे नही रुके बल्कि हिम्मत और हौसले के जरिये राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के खेलकूदो में भाग ले चुकी है। बलजीत कौर की सफलता का ये सिलसिला जारी है। उम्मीद है कि बलजीत कौर आने वाले समय मे केवल हिमाचल प्रदेश में ही नही बल्कि पूरे देश में अपनी सफलता का इतिहास रचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *