तेरी मुस्कान मेरी पहचान है, तेरा साथ मेरी जान है, तेरे बिना अधूरी है जिंदगी मेरी, तू ही मेरा पहला और आखिरी अरमान है।”
सालगिरह पर दुआ है यही हमारी, खुशियों से महके हर दिन तुम्हारी।”….
उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधायक प्रीतम सिंह जी की शादी की सालगिरा पर उनके चाहने वालो ने बधाई दी। मित्रों व प्रियजनों ने
पुरानी याद का जिक्र छेड़ते हुऐ अपने अनुभव साँझा किये। इस मौके पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह व कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महृषि ने उनके निवास स्थान पर पहुंच कर और केक काट कर श्री प्रीतम सिंह और उनकी धर्मपत्नी को अपनी शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की। इस अवसर पर उपस्थित पूर्व महानगर अघ्यक्ष लालचंद शर्मा शामिल थे।