प्रत्येक दिवस अलग अलग वर्ग के मतदाता समूह को लक्षित करते हुए गतिविधियों का रोस्टर किया जारी

देहरादून । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत् बढाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका का द्वारा वृहद स्तर पर स्वीप गतिविधि आयोजित करने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक/प्रेरित किया जा रहा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड, तथां जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका  के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री झरना कमठान द्वारा  30 मार्च 2024 से  06 अप्रैल 2024 तक बूथ जागरूकता सप्ताह मनाए जाने हेतु प्रत्येक दिवस अलग अलग वर्ग के मतदाता समूह को लक्षित करते हुए गतिविधियों का रोस्टर जारी किया गया है जिसके क्रम में आज द्वितीय दिवस पर वृद्ध मतदाताओं को जागरूक  करने उन्हें सक्षम एप डाउनलोड करवाने तथा फार्म 12डी भरने में सहयोग करने हेतु जनपद में विभिन्न वृद्ध आश्रम एवं घर घर जाकर बीएलओ, वोटर सखी विभिन स्वयं सहायता समूहों द्वारा अभियान चलाया गए।
इसके अतिरिक्त मतदाता जागरूका कार्यक्रम की श्रृखला के क्रम में आज  सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल बाईपास रोड देहरादून में यूके महिला मास्टर्स फुटबॉल चौंपियनशिप आयु वर्ग 35-75 वर्ष का आयोजन किया गया। जिसमें सहायक रिटर्निंग अधिकारी धर्मपुर शेलेन्द्र सिंह नेगी द्वारा उपस्थित महिला प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।