72 वें गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया

5

गणतंत्र दिवस में भी कोविड-19 की गाइड लाइन का किया पालन

देहरादून। देश भर में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के सहत्रधारा रोड़ डांडालखौंड स्थित शिवगंगा एनक्लेव में भी स्थानीय लोगों द्वारा शिव मंदिर परिसर में तिरंगा फहराया गया।डालखौंड स्थित शिवगंगा एनक्लेव में आज राष्ट्रीय पर्व 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए देह दूरी के साथ साथ मास्क का प्रयोग करते हुए शिवगंगा एनक्लेव जनकल्याण समिति के सौजन्य से शिव मंदिर परिसर में समिति के संरक्षक श्री ओमप्रकाश नैथानी ने कॉलोनीवासियों की मौजूदगी मैं ध्वजारोहण किया। इस मौके पर स्थानीय महिलाओं व बालिकाओं द्वारा एक ओर जहां देशभक्ति से ओत प्रोत गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई तो वहीं दूसरी ओर समिति के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। ध्वजारोहण के अवसर पर समिति के सचिव निशीथ सकलानी, उपाध्यक्ष श्री कमल सिंह गुंसाई, श्री देवेन्द्र चौहान, केशर सिंह, श्री अंकित राजपूत, श्री प्रदीप कुमार, श्री निर्मल साहनी, श्री चन्दन सिंह रावत, श्री हरीश शर्मा, श्री राम सिंह डसिला, श्री आशीष, मनोज कठैत, श्रीमती राधा शर्मा, श्रीमती सुलेखा गौड़, शकुन्तला गुसांई, श्रीमती सरोजनी सकलानी, मीनाक्षी, श्रीमती संगीता डसिला, श्रीमती सुनीता कठैत सहित अनेक कॉलोनीवासी उपस्थित थे।

5 thoughts on “72 वें गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया

  1. I’m impressed, I have to admit. Seldom do I encounter a blog that’s both educative and entertaining, and without a doubt, you’ve hit the nail on the head. The problem is something too few men and women are speaking intelligently about. I’m very happy I came across this during my hunt for something relating to this.

  2. Your style is very unique in comparison to other people I’ve read stuff from. Thanks for posting when you’ve got the opportunity, Guess I’ll just bookmark this blog.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *