खादी के जरिये स्वावलंबन की ओर बढ़ता कदम
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
देहरादून। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत ख़बबडवाला गड़ी कैंट में महिला उद्यमी लीना ने उत्तराखंड खादी ग्रामोधोग बोर्ड देहरादून की डा अलका पांडेय जिला ग्रामोधोग अधिकारी के मार्गदर्शन वर्मी कम्पोस्ट स्थापित कर स्वावलंबन की ओर कदम बढ़ाया है। इकाई के उद्धघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री आनंद स्वरूप थे जिन्होंने इकाई का फीता काटकर के अपने करकमलों से उद्धघाटन किया। विशिष्ट अतिथि श्री राम नारायण जी राज्य निदेशक , निसबड से डा. दीपा, जिलाग्रामोद्योग अधिकारी डॉ. अलका, खादी संस्था से श्री डबराल जी, श्री तोमर जी, श्री रामगोपाल जी, डॉ राव, और प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से लाभान्वित अन्य तीन महिलाये सुश्री अलका जोशी डिसपोजल पेपर ग्लास, सुनीता हैंड मेड सोप, सीमा मसाला उद्योग,भी उपस्तिथ थीं, जिन्होंने लीना की ही तरह खादी और ग्रामोद्योग आयोग की प्रधानमंत्री रोजगार योजना से लाभ लेकर उद्यम शुरू किया। श्री राम नारायण, राज्य निदेशक प्रभारी ने *कामये दुःखतप्तानां प्राणिनामार्तिनाशनम्* को खादी और ग्रामोधोग आयोग के आदर्श का स्मरण करते हुए सभी बेरोजगारों को स्वरोजगार शुरू करने हेतु हरसंभव मदद का आश्वासन दिया । बर्मी कम्पोस्ट के महत्व पर प्रकाश डाला और रसा चुगताई का शेर उद्घृत किया *मिट्टी जबतक नम रहती हैं, खुशबू ताजा दम रहती है* ।
आज मानव के स्वास्थ के लिए जैविक खेती अतिशय महत्वपूर्ण है। बर्मी कम्पोस्ट की माँग आज और भी बढ गई है । उदघाटनी समारोह में शामिल सभी से आग्रह किया कि वह बेरोजगार युवकों/युवतियों, अपने सभी जानने बालों को प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें । मुख्य कार्यपालक महोदय ने बताया कि उद्यमियों की सुविधा हेतु खादी बोर्ड इस माह के अंत तक Flipkart से ऑनलाइन बिक्री के लिए mou हस्ताक्षर कर लेगा जिससे कि सभी उद्यमियों को एक अच्छा बाज़ार उपलब्ध होगा।