125 वी जयंती मनाकर समाजिक संस्थाओ ने नेता जी सुभाष चन्द्र बोस को किया याद

0


दिनांक 23-जनवरी को संयुक्त नागरिक संगठन के आवाहन पर प्रातः 11-30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयन्ती पर गांधी पार्क मे पुष्पांजली कार्यक्रम मे भारी संख्या मे समाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियो ने नेताजी की प्रतिमा पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पुष्पांजली अर्पित की।वक्तागणो ने आजादी की लड़ाई मे आजाद हिंद फौज और क्रान्तिकारीयो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो की भूमिका का उल्लेख करते हुए देश प्रेम और समाजिक हितो के लिए कार्य करने का आह्वान किया । संयुक्त नागरिक संगठन के महासचिव सुशील त्यागी द्बारा डाक्टर मुकुल शर्मा को संचालन करने का निवेदन किया साथ ही अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष ब्रिगेडियर केo जीo बहल ने अंतिम संबोधन से किया। उन्होने कहा क़ि हमे भावी पीढ़ी को अपने पूर्वजो और इतिहास से रूबरू कराना होगा तभी उनके अन्दर राष्ट्रप्रेम के साथ ही अपने कर्तव्य और मूल्यों का अवलोकन कर सके। कार्यक्रम मे मुख्यतः पर्यावरणविद जगदीश बावला, आरटीआई क्लब के आर. एस. धूंता, समाजसेवी महेंद्र भंडारी, जीतेंद्र डडोना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता बी पी नौटियाल, मैड संस्था से आशीष त्रिपाठी, आची बिष्ट ब्रिगेडियर के. जी. बहल, उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच से प्रदीप कुकरेती, रामलाल खंडूरी, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष सुशीला बलूनी, गुरुद्वारा सिंह. सभा, सेवा सिंह माथुर, अखिल भारतीय समानता मंच से विनोद नौटियाल क्षत्रिय चेतना मंच के महासचिव एड. रवि सिंह नेगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन से भद्र सिंह नेगी, बी के गर्ग, विपिन चंद्र कंडवाल, सत्यप्रकाश चौहान, मधु गोयल,महेन्द्र सिंह रावत, गौबर्धन शर्मा, डा. एस के गौविल, अशोक गुप्ता, जन चेतना से आकेश भट्ट, उत्तराखंड अगेंस्ट करप्शन से ताराचंद गुप्ता संजय भट्ट, सुशील सैनी, तनवीर सिंह, हर्सल फाउंडेशन से रमा गोयल, भारत तिब्बत मैत्री संस्था से कोगनॉय नॉर्वू, शेरिंग ल्यूडिंग जी एस जस्सल, आचार्य विपिन जोशी, जगनमोहन मेंहदीरत्ता, डा. मुकुल शर्मा सुशील त्यागी, हरकीशन सिंह, यशवीर आर्यराष्ट्रीय एकता परिषद के जिला अध्यक्ष सोमप्रकाश शर्मा, ललित मोहन शर्मा राकेश भंडारी, पूरण सिंह लिंग्वाल , आदि समाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियो ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *