स्तरीय बाॕक्सिंग प्रतियोगिता का शानदार आगाज
प्रतियोगिताओं से निकलेंगे बेहतर प्रतिभाएं – राम सिंह प्रधान
देहरादून। खेल प्रतियोगिता के जरिये अपने भविष्य को साकार कर देश का नाम रोशन करने वाले ऊर्जावान खिलाड़ी उत्तराखण्ड में बेशुमार देखने को मिलेंगे। अपनी मेहनत काबलियत के दम से उत्तराखण्ड से निकली प्रतिभाओं ने पूरे देश मे कीर्तमान स्थापित किया है।
इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए 16 जून से 19 जून तक सोशल बलूनी बाॕक्सिंग अकादमी में आयोजित 5वीं यूथ बालक एवं बालिका राज्य स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है |
इस मौके पर मुख्य अतिथि ले०जनरल राम सिंह प्रधान
(AVSM, SM, VSM), विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय रेफरी एस, के० क्षेत्री , सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विपिन बलूनी ,देहरादून बाॕक्सिंग संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंग, उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया ने दीप प्रज्वलित करते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया | उभरते खिलाड़ियों को देखते हुए ले०जनरल राम सिंह प्रधान ने कहा की उतराखण्ड प्रतिभाओं की खान है। इनको उभारने की जरूरत है।
इस महाकुंभ में उत्तराखण्ड की 18 टीमों के 90 बालक और 37 बालिकाए प्रतिभाग करेंगे |
आज के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बालिका वर्ग में 45 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में आंचल शुक्ला उधम सिंह नगर ने तनीषा लोहिया पिथौरागढ़ अंकिता बोहरा चंपावत ने मीनाक्षी खुशबू 20 नैनीताल ने महक गुरुंग देहरादून 48 से 50 किलोग्राम भार वर्ग में आरती थापा देहरादून ने बबीता टम्टा नैनीताल सिया बोहरा पिथौरागढ़ ने पलक भट्ट पिथौरागढ़ दीक्षा बागेश्वर ने जरीना उस्मानी उधम सिंह नगर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया बालक वर्ग में 46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में प्रमोद कुमार काशीपुर ने निखिल 48 से 51 किलोग्राम भार वर्ग में विश्वास माहरा पिथौरागढ़ ने विक्रम कुमार देहरादून ललित कुमार महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने अर्पित गुरुंग योगराज उधम सिंह नगर ने फुलविंदर रुद्रप्रयाग सगीत जोशी हरिद्वार ने दिग्विजय रावत टनकपुर को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
उद्घाटन समारोह का संचालन प्रभा शाह द्वारा किया गया।
रिंग ऑफिशियल के रूप में ज्यूरी अंतरराष्ट्रीय कोच एवं पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी देवेंद्र चंद्र भट्ट अंतरराष्ट्रीय कोच जनार्दन वलदिया देहरादून बॉक्सिंग संघ महासचिव दुर्गा थापा छेत्री बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन हेतु पहुंचे अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर एवं स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कोच रहे बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी लैंसडाउन के कोच हरि सिंह सोशल बलूनी बॉक्सिंग एकेडमी के कोच प्रदीप कुमार एरी निर्णायक कैप्टन वीरेंद्र सिंह रावत कैप्टन देवीचंद कैप्टन अरुण छेत्री किशन सिंह महर जोगेंद्र सिंह बोरा देवेंद्र सिंह जीना जितेंद्र सिंह बुटोइया पदम बहादुर गुरुंग नरेश गुरुंग आर एस नेगी पंकज सती ललित मोहन कुंवर राजेंद्र सिंह साह राजेंद्र भाटिया अंकित मनोज सिंह श्याम सिंह डांगी रजवंत कौर सपना अश्वनी थापा अर्जुन सिंह आनंद पांडे पुष्कर सिंह डॉ मुकेश एवं डॉ हर्षवर्धन इत्यादि उपस्थित रहे।