कौथिग संदेश के तहत चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
देहरादून। उत्तराखंड चुनाव कौथिग स्वीप कार्यक्रम के तहत आने वाले विधान सभा चुनाव 14 फरवरी 2022, मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कौथिग संदेश के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय नाभा हाउस ऋषिकेश, जी.जी.आई. सी. राजपुर रोड, कस्तूरबा गांधी बालिका कोरवा आवासीय विद्यालय देहरादून, के बच्चो द्वारा आने वाले विधान सभा चुनाव 2022 को प्रभावी एवं सफल बनाने के लिए देहरादून के विभिन्न ट्रैफिक सिग्नलों आराघर, दर्शन लाल चौक, नैनी बेकरी, बल्लूपुर चौक, दिलाराम चौक, पलटन बाजार, गांधी पार्क, 6 नंबर पुलिया, आई. एस.बी.टी. देहरादून पर 18 वर्ष से अधिक सभी नागरिकों की सत प्रतिशत मतदान में अपनी अहम भूमिका निभाने को लेकर नुक्कड़ नाटक, लोकनृत्य, लोकगीत के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाया गया व मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हर मतदाता का जागरूक होना बहुत आवश्यक है, वर्तमान समय में मतदान के महत्व को अच्छी तरह से समझने की जरूरत है। बच्चो द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी अपने मत का दान अवश्य करें। कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की टीम ने सचिवालय परिसर में भी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह साह, झरना कमठान एवं स्वीप की राज्य समन्वयक सुजाता सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा , ज़िला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश मिश्र व उप शिक्षा अधिकारी पूजा दानू के मार्गदर्शन में ये कार्यक्रम किया गया,
इसके क्रियान्वयन में सरोज ध्यानी, रेखा भंडारी, नैना डोबरियाल, संगीता उपाध्याय ,रंजना लोहानी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा