कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच होगा दो दिग्गजों का मुकाबला…

देहरादून। वार्ड 48 में निकाय चुनाव को लेकर कमली भट्ट व शैला बडोनी में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है। दोनों ही प्रत्याशी अपने क्षेत्र से इस बार पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरी है। एक सत्तारूढ़ दल की प्रत्याशी के रूप में है तो दूसरी बिना पार्टी सिंबल के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़ी है जबकि कांग्रेस व अन्य दल के प्रत्याशी भी इस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे है ।
लेकिन सही मायनों में देखा जाए तो वार्ड 48 का ये चुनाव केवल दो दिग्गजों कमली भट्ट व शैला बडोनी के बीच हुए कड़ी प्रतिस्पर्धा को दर्शा रहा है।
निकाय चुनाव के रूप में इस बार दोनों दिग्गजों के लिए ये चुनाव किसी परीक्षा से कम नहीं है । वाकई इस बार चुनाव का परिणाम देखे जाना किसी फिल्मी की रोचकता से कम न होगा। अपर राजीव नगर व बद्रीश कालोनी में लंबे समय से
मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ आम जनमानस में बेहतर तालमेल बनाए रखना बेहद जरूरी है। बड़ा क्षेत्र होने की वजह से वार्ड 48 में अपर राजीव नगर व बद्रीश कालोनी की क्षेत्रीय जनता की समस्याएं भी भिन्न – भिन्न है जिनके निदान हेतु जनप्रतिनिधि को हमेशा तैयार रहना चाहिए। पार्षद के लिए निर्वाचित क्षेत्र उसका परिवार होता एक प्रत्याशी को इस बात का सदैव स्मरण रहना चाहिए।
अपर राजीव नगर व बद्रीश कालोनी दोनों ही क्षेत्र प्रत्याशी के लिए संतुलित होने के साथ -साथ जनता के विश्वास को कायम रखना प्रत्याशी की ये पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस बार वास्तव में जनता का रुझान बदलता नजर आ रहा है अपर राजीव नगर व बद्रीश कालोनी क्षेत्र की जनता के लिए नए प्रतिनिधि के रूप में शैला बडोनी क्षेत्रीय जनता की पसंद बनती जा रही है। ऐसा नहीं है की कमली भट्ट पार्षद के रूप में नाकाम साबित हुई उनके किए गए कार्य अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। परंतु कुछ हालत ऐसे देखने को मिले है जिसकी वजह से कमली भट्ट के लिए पार्षद के रूप में अपने आप को पुनः स्थापित कर पाना इस बार मुश्किल नजर आता है। केवल पार्टी के दम पर अपने आप को स्थापित करने का चलन अब बदल बदल गया है। क्योंकि मतदाता अब जागरूक हो गया है।
बहराल अभी कुछ कह पाना उचित नहीं होगा चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चल पाएगा कि कौन जनता के कितने करीब है और इस बार किसका भाग्य रंग लाता है ।
चुनाव परिणाम जानने तक इस बात की रोचकता के साथ फिल्म की तरह संस्पेस बना रहेगा ।
बस इंतजार कीजिए पिक्चर अभी बाकी है…..