स्वाभिमान मोर्चा ने सरकार को सद्बुद्धि देने हेतु शुद्धिकरण हवन का किया आयोजन……

देहरादून । उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा महानगर देहरादून द्वारा महानगर अध्यक्ष रामकुमार शंखधर के नेतृत्व में भाजपा सरकार की सद बुद्धि हेतु यज्ञ पूर्व निर्धारित विजय कॉलोनी के निकट सड़क किनारे हवन का आयोजन होना था जिसे सत्ता के दवाब में उत्तराखंड पुलिस द्वारा बनाए गए लगभग एक घंटे दवाब के कारण आयोजन समीप में स्थित मंदिर में किया गया भारी पुलिस बल की मौजूदी समझ से परे रही हर मोर्चे पर असफल वर्तमान सरकार को सद बुद्धि आए देवभूमि का मान सदा बना रह, इस अवसर पर मोर्चा के सैनिक प्रकोष्ठ महासचिव राजेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा
उत्तराखंड को अपराध, बेरोजगारी और सांस्कृतिक विनाश की ओर धकेलने वाली सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आज उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने सरकार को सद्बुद्धि देने हेतु शुद्धिकरण हवन का आयोजन किया।
“महिला अपराध, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ और देवभूमि की संस्कृति को मिटाने की साजिश अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी वहीं वर्षों से बनाया जा रहा राष्ट्रीय मतदाता दिवस अब समय की मांग बन चुकी है कि मतदाताओं को होने वाले चुनावों में जागरूक मतदाता की भूमिका भी अपनानी होगी कोषाध्यक्ष चित्रपाल सजवान ने कहा कि वर्तमान सरकार में राज्य का राजस्व घट और कर्ज बढ़ रहा है यह सरकार की नाकामी बढ़ते करो और महंगाई के रूप में आम नागरिकों को आर्थिक रूप से पीड़ित कर रही है। महानगर अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ कैप्टन पुरन सिंह रावत ने कहा कि पृथक राज्य उत्तराखंड में सैन्य बलों में कम कोटा और अग्निवीर जैसी तात्कालिक भर्तियां से प्रदेश की वर्तमान पीढ़ि के समक्ष भी सैन्य बलों में घटती सैन्य सेवा निकट भविष्य में सैन्य बलों में कमजोर भागीदारी बड़ी चिंता बनती जा रही है राजेंद्र सूद अध्यक्ष विधान सभा ने कहा कि लंबी लंबी लाइनें में लगने वाला मतदाता जो पिछले 25 वर्षों से राष्ट्रीय दलों को मतदान करता रहा आज खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है। अब जनता के समक्ष संकल्प नए विकल्प एक मजबूत मंच स्वाभिमान मोर्चा जन जन की लड़ाई नया दौर नया संगठन नया नेतृत्व के तहत जनता के बीच अपना विश्वास बना रहा है। दीपक मेहरा ने कहा कि कभी सुना था छोटा राज्य सुखी परिवार लेकिन यहां तो उलट ही हो गया है राज्य में युवा शक्ति, मातृ शक्ति का हर तरह से उत्पीड़न हो रहा है राज्य की पहचान पेपरलीक,हत्या बलात्कार, भेदभाव, लगभग खत्म हो चुकी कानून व्यवस्था, रिश्वतखोरी, आदि के रूप में हो गई है। अध्यक्ष रायपुर विधानसभा संजीव शर्मा ने कहा कि राज्य में स्वस्थ्य लोकतंत्र की नींव रखने के लिए हमारे सभी युवा साथी संघर्ष कर रहे हैं। महानगर अध्यक्ष रामकुमार शंखधर ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व विधान सभा चुनाव अब नजदीक आ गए हैं उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा हर विधान सभा में न फूल न हाथ अबकी बार स्वाभिमान का साथ नारा के साथ एक संगठित मुहीम चलाएगा और राज्य की खुशहाल , जनहित जन समस्याओं को दूर करने में जनजागरण अभियान के तहत जनता के बीच जाएगा। इस अवसर पर प्रीतम प्यारे, सतीश मनोरी आदि मौजूद रहे।

You may have missed