राज्य में बढ़ रहे नशे के खिलाफ जनक्रांति मोर्चा ने उठाई आवाज

0

बिंदाल पुल पर मोर्चा ने दिया सामूहिक एक दिवसीय धरना

देहरादून। उत्तरखंड में फल फूल रहे नशे के कारोबार के खिलाफ जनक्रांति विकास मोर्चा ने बिंदाल पुल पर सामूहिक एक दिवसीय धरना देकर राजधानी में अपना रोष प्रकट किया। इस सम्बंध में विकास मोर्चा ने पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन प्रेषित कर नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।
धरने को सम्बोधित करते हुए मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अमित जैन ने कहा कि उत्तराखंड गठन के बाद राज्य में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता ही जा रहा है ये एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा की राज्य में नशे के कारोबार का दुष्परिणाम केवल युवा पीढ़ी ही नही बल्कि देश व समाज के हर व्यक्ति को भुगतना पड़ रहा है। इस पर नियंत्रण होना बहुत जरूरी है।
मोर्चा के केंद्रीय मंत्री सुरेश नेगी ने कहा कि पृथक उत्तराखंड राज्य में नशे के बढ़ते कारोबार से नौजवानों का भविष्य अंधकार में जा रहा है जिसे हमे बचाना होगा। उन्होंने कहा की नशे के खिलाफ आवाज उठाना ये केवल किसी संगठन या सरकार की जिम्मेदारी नही है बल्कि इसके खिलाफ सभी को लड़ना होगा। इस वक्त देश मे बढ़ रहे इस संकट से निकलने की आवश्यकता है इसके लिए सरकार व प्रशासन को ठोस रणनीति तय करनी होगी।
पुलिस महानिदेशक को भेजे ज्ञापन में मोर्चा ने मांग की है कि
1. ड्रग्स के विरुद्ध नौजवानों को जागरूक करने के लिए शहरी व ग्रामीण स्तर तक सेमिनार आयोजित किए जाएं।
2. देहरादून सहित राज्य में चल रहे शराब के अवैध कारोबार पर तुरंत रोक लगाई जाए।
3. ड्रग्स माफिया को सफाया करने के लिए समाजिक एवं राजनैतिक दलों से तालमेल स्थापित किया जाएं।
4. नशा मुक्ति केंद्रों के आधुनिकीकरण हेतु सरकार से आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाए। 5. भ्रष्ट पुलिस अफसरों चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए ।
6.ड्रग्स माफियाओं पर अंकुश लगाने हेतु थाने स्तर पर विशेष टीम बनाई जाए। 7. खुफिया तंत्र को मजबूत कर नारकोटिक्स विभाग को बलशाली बनाया जाए। 8. ड्रग्स माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए।आज धरने में शामिल होने वालों में ,प्रदीप कुकरेती, श्याम सुंदर शर्मा,पी डी गुप्ता, रविंद्र प्रधान, राकेश शर्मा रोहित रावत, अंबुज शर्मा ,विराट गुप्ता, रामलाल गॉड, सोमप्रकाश मेंठानी, प्रभा डेंड्रियाल, चंद्राकर भट्ट,शाहिद खान, प्रवीण तयाल, दिनेश कुमार,जे आर शर्मा, केतन सोनकर, कौशल डबराल,अनिल कुमार ,ललित मोहन, अरुण भंडारी, संजय शर्मा ,कमल गर्ग, निजाकत अली, मुकेश मंगाई, सुशील सक्सेना, राजेश नाथ, अबरार खान, बृजमोहन डंगवाल, अंकित नेगी ,नरेंद्र चंदेल, नवनीत सेठी ,नरेश मित्तल, राकेश दिलावरी, विनोद कश्यप वीरेंद्र रावत, शक्ति कुमार,गौरव अग्रवाल, राजेन्द्र गैरोला सहित सैकड़ों की संख्या में जनक्रांति विकास मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed