के.जेबी.कार्की ने पुलिस महानिदेशक से की प्रदीप थापा के हत्यारो को सख्त सजा दिलाने कि मांग…
प्रताप पुर निवासी प्रदीप थापा की मौत पर बवाल ….
देहरादून। अखिल भारतीय राष्ट्रीय गोरखा मोर्चा पार्टी, एन डी ए एलाइंस राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कैप्टन जेबी कार्की ने काशीपुर के ग्राम प्रतापपुर निवासी प्रदीप थापा की मौत को लेकर क्षेत्रीय पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सख्त नाराजगी जाहिर की है।
उन्होंने इस मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक से मांग की है की इस प्रकरण की निष्पक्ष कराकर कराकर दोषियों के खिलाफ़ सख्त करवाई की जाये।
गौरतलब है कि ग्राम प्रतापपुर निवासी प्रदीप थापा की मौत मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर एक नामजद समेत तीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को ग्राम धनौरी पट्टी प्रतापपुर निवासी संजय थापा पुत्र भगत सिंह थापा ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने कहा बीती तीन जुलाई की रात करीब आठ बजे अमरजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र मलकीत सिंह उसके भाई प्रदीप को अपनी बाइक पर बैठाकर थारी (रामनगर) ले गया था। उसके भाई के पास 50 हजार रुपये थे। उसका भाई रात भर घर नहीं आया। अगले दिन दोपहर ढाई बजे उसने पुलिस चौकी जाकर सूचना दी। पुलिस ने अमरजीत को बुलाकर पूछताछ की तो उसने बताया वह प्रदीप को गौशाला मोड़ पर कबाड़ी की दुकान के सामने उतारकर चला गया था। बताया पांच जुलाई को सुबह आठ बजे प्रदीप का शव सड़क किनारे गड्ढे में मिला। उसके शरीर पर खुली और गुम चोटें थीं। अमरजीत ने पहले भी उसके भाई से रुपये उधार लिए थे। इसे लेकर उनके बीच कई बार गाली गलौच हो चुकी थी। संजय ने अमरजीत और एक-दो अन्य व्यक्तियों पर उसके भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया मामले में जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।