दस दिवसीय ‘कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर ‘ का आयोजन…..

0

देहरादून । अखिल भारतीय खटीक समाज समिति उत्तराखण्ड द्वारा दस दिवसीय ‘कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर ‘ का आयोजन प्राचीन खेड़ा काली माता मंदिर ,कांवली रोड ,देहरादून में किया गया। शिविर के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक ,डांडिया नृत्य ,एरोबिक्स ,सामाजिक न्याय एवं संविधान से सम्बंधित विषयो पर बालक बालिकाओ को ,रचना सोनकर ,राजेश कुमार एवं संजीव कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
दस दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में प्रत्येक दिन अलग अलग वक्ताओं ने अलग अलग विषयों पर अपने विचार रखे। श्री जगदीश बाबला ने पर्यावरण संगरक्षण पर अपने विचार सांझा किये साथ ही श्रीमती दीपा कौशलम ने बालक बालिकाओं को समाजवाद व नारी सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी।संविधान एवं समानता विषय पर श्री जबर सिंह वर्मा ने अपने विचार सभी के साथ सांझा किए।
कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा किया गया जिसमें शिविर में प्रशिक्षण ले रहे बालक बालिकाओ ने मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ समाज में विकास के नए आयाम जोड़ने का भी काम किया।समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ रतन कुमार सोनकर( संयुक्त निदेशक ,हॉर्टिकल्चर ,उत्तराखण्ड) ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर सिर्फ बच्चो के सम्पूर्ण विकास में योगदान नही देते बल्कि भविष्य की बेहतर नींव भी डालते हैं।कार्यक्रम में अखिल भारतीय खटीक समाज उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष श्री रूपचन्द गुरु जी , श्री अजय सोनकर ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष,राष्ट्रीय कार्यकारणी),श्री अमीचंद सोनकर (अध्यक्ष जिला कार्यकारणी), श्री अनिल सोनकर ( उपाध्यक्ष जिला कार्यकारणी), श्री राजन सोनकर (महासचिव जिला कार्यकारणी, देहरादून),श्री सुरेंद्र सोनकर(सह सचिव ,जिला कार्यकारणी) ,श्री पप्पू सोनकर (कार्यक्रम संयोजक),श्री महेश सोनकर ( सह कार्यक्रम संयोजक) अर्जुन सोनकर पार्षद, अनिल सोनकर, विष्णु सोनकर ,सनी सोनकर, विनोद सोनकर,संजय सोनकर 2,राजू .मनोज सोनकर प्रवीण सोनकर ,माठु सोनकर ,संजय सोनकर ,मदनलाल ,अतरलाल , ताराचंद ,हरिकिशन, अजय सोनकर, अश्वनी सोनकर एडवोकेट ,अनी, ज्योति प्रसाद संदीप सोनकर, मनीष सोनकर ,सिकंदर सोनकर , नरेश सोनकर सुनील शिवनाथ भोटू सोनकर, समेत खटीक समाज के समस्त सदस्य मौजूद रहे।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ जन ,महिला वर्ग तथा युवा वर्ग भी मौजूद रहे,कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज के युवा वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री अरुण कुमार सोनकर ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *