स्वच्छ हवा और शुद्ध पानी जीवन संरक्षण के प्रमुख अंग….

0

ऋषिकेश।अगर स्वच्छ हवा और शुद्ध पानी हमारी अगली पीढ़ी को भी मिले तो पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ अपनी छोटी छोटी आदतों बदलना होगा। दैनिक जीवन में कुछ व्यहारिक परिवर्तन लाने होंगे।जनता को जागरूक करना होगा।वरना आने वाली पीढ़ी को न शुद्ध जल मिलेगा न स्वच्छ हवा प्राप्त हो सकेगी।वायु मण्डल प्रदूषण के कारण लगातार बड़ी तेजी से दूषित हो रहा है। हमें जागरूक बनना होगा।यह बात श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय पीजी कालेज ऋषिकेश परिसर में नगर निगम ऋषिकेश द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कही।पर्यावरण प्रमुख विनोद जुगलान ने कहा कि हमारी आदतों और दिन चर्या में व्यवहार का जीवन में बहुत बड़ा महत्व है।यदि हमने आज के समय में पर्यावरण और जलवायु की उपेक्षा की तो अगली पीढ़ी को न शुद्ध जल मिलेगा न स्वच्छ वायु ही उपलब्ध होगी।हम प्लास्टिक का प्रयोग न स्वयं करें न अपने आसपास के समाज को करने दें।घरों का गिला सूखा कूड़ा अलग अलग करके कूड़ा वाहन को देंवें।जुगलान ने कहा कि ध्यान रहे दिनचर्या में पानी का दुरुपयोग बिल्कुल न होने पाए।कोई भी कल्याणकारी योजना बिना जनसहयोग के सफल नहीं हो सकती है।इसके लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग करते हुए जहाँ भी जनता एकत्र मिले उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करें।पाँच जून को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश में पर्यावरण दिवस पर आयोजित जल एवं महिला संवाद श्रंखला में प्रतिभाग करने का आवाह्न किया।जुगलान ने उपस्थिति को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमएस रावत ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि विनोद जुगलान सहित इस महाविद्यालय के कई छात्र छात्राएं आज समाज के लिए प्रेरणा का कार्य कर रहे हैं।उन्होंने समय समय पर छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन करने के लिए आभार जताया।उन्होंने कहा कि ग्रीष्म कालीन अवकाश को आप अपनी पढ़ाई के साथ साथ व्यक्तित्व विकास और समाज को जागरूकता के लिए प्रयोग करें।गौरतलब है कि शनिवार इस सत्र का अंतिम दिवस था।कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रदूषण बोर्ड नगर निगम ऋषिकेष की तकनीकी विशेषज्ञ पल्लवी पाण्डेय ने उपस्थित छात्र छात्राओं को नेशनल मिशन फ़ॉर क्लीन एयर प्रोग्राम की जानकारी दी।इस अवसर पर प्रो एपी सिंह,प्रो पी के सिंह,डॉ धीरेंद्र सिंह,डॉ अटल बिहारी त्रिपाठी,छात्र संघ अध्यक्ष साक्षी तिवारी,महासचिव अमन पाण्डेय, सहसचिव सुष्मिता जोशी,छात्र संघ प्रतिनिधि अभय वर्मा,शुभम माणे,निज़ाम, रेहान बन्दोलिया,नीरज चमोली, अमन सिंह,इशिका,सुषमा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *