बहुउददेशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा आमजनमानस को दी जानकारी ….

2

देहरादून । राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के फलस्वरूप प्रदेश स्तर ‘जन सेवा’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है। जिसके अन्तर्गत समस्त विकासखण्डों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे है इसी श्रृंखला में आज विकासखण्ड सहसपुर नगर पंचायत अन्तर्गत नगर पंचायत सेलाकुई में मा0 विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुण्डीर की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया है। बहुउददेशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाॅल के माध्यम से अपने-विभाग से सम्बन्धित जानकारी जनमानस को दी गई। बहुउद्देशीय शिविर में 25 शिकायत प्राप्त हुई, जिनमें पंचायतीराज विभाग के 8, जल संस्थान के 1, कृषि के 6,राजस्व विभाग से 10 शिकायत प्राप्त हुई। सभी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में 69 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें समाज कल्याण विभाग की वृद्धावस्था पेंशन के 49, विधवा पेंशन के 14 दिव्यांग पेंशन के 6 आवेदन प्राप्त हुए जिनकी अभिलेखीय प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई। इस अवसर पर पंचायतीराज विभाग, समाज कल्याण विभाग, जल संस्थान, खाद्यी ग्रामोद्योग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग,कृषि विभाग, डेयरी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये गए थे।

विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि सरकार की मंशा अन्तिम छोर तक के व्यक्ति तक विकास पंहुचाने की है, जिसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है। माननीय विधायक ने कहा कि क्षेत्र की समस्या को प्रमुखता से सरकार के मध्य रखकर उनका निस्तारण करवाना है। इसके लिए वे संकल्पबद्ध है। उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बहुउद्देशीय शिविर में प्राप्त आवेदनों त्वरित प्रक्रिया करते हुए पात्र लाभार्थियों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी अपने स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं आवदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करें, जिससे जनसामान्य को अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु भटकना न पड़े।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर सी तिवारी, आशीष बहुगुणा, मनीष कुकरेती, एडीओ समाज कल्याण पूजा पाल, सहित समस्त विभागों के अधिकारी सम्मिलित कािर्मक एवं पूर्व प्रधान भगत सिंह राठौर, पूर्व प्रधान विजयपाल, मंडल अध्यक्ष पिंकी देवी, मंडल महामंत्री निखिल गुंसाई, नरगिस कश्यप, विनोद पाल, अरुण प्रकाश, ममता ठाकुर, शांति प्रभा, सुषमा पुरोहित, कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि अनिल नौटियाल ने किया।

2 thoughts on “बहुउददेशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा आमजनमानस को दी जानकारी ….

  1. This is a keynote which is virtually to my fundamentals… Diverse thanks! Exactly where can I upon the acquaintance details due to the fact that questions?

  2. This website positively has all of the information and facts I needed about this participant and didn’t positive who to ask.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *