गौरव दिवस के रूप मे मनाया स्थापना दिवस

0

राज्य आंदोलन के शहीदों को न्याय दिलाना आंदोलनकारी मंच का मूल उद्देश्य

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा राज्य स्थापना दिवस क़ो गौरव दिवस के रूप मे़ मनाया गय़ा।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज प्रातः 09-30 बजे राज्य के मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीद स्मारक स्थल मे़ पहंच कर शहीदों क़ो श्रद्धासुमन अर्पित किए। वही राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा सुबह 10-बजे शहीदों को नमन कर पुष्प चढाकर उन्हें श्रद्धांजली दी गई तत्पश्चात सभी एक दूसरे क़ो स्थापना दिवस क़ी बधाई देते रहे साथ हीं सास्कृतिक उत्सव के ज़रिए आंदोलनकारियो व बच्चो द्वारा गीत व भजन संगीत के माध्यम से सभी ने अपनी अलग अलग प्रस्तुतियाँ दी। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान एवं संचालन प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी द्वारा किया गय़ा। आज विशेष रूप से जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी द्वारा सभी राज्य आन्दोलनकारियों क़ो स्थापना दिवस क़ी बधाई दी गई। राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा आज राज्य स्थापना दिवस के सुअवसर पर कई राज्य आन्दोलनकारियों क़ो उनके योगदान व बेहतरीन कार्यो के लिए स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मनित किया गय़ा वही राज्य आंदोलन में अपनी सक्रिय भागीदारी देने वाली मातृ शक्ति क़ो शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भागीदारी देने वाले बच्चो क़ो भी प्रोत्साहन हेतु प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें पुरस्कृत किया गय़ा।
आज कोरोना काल के कई महीनो बाद शहीद स्मारक पर गीत संगीत के बीच अच्छी रौनक देखने क़ो मिली। प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने सयुंक्त रूप से एक दूसरे का समर्थन करते हुए कहा क़ि हम सभी राज्य आंदोलनकारी व राज्य वासी इस राज्य क़ी सही रूप रेखा बनाकर अपने प्रदेश क़ो विशेषकर पहाड़ी 09-जिलो मे़ बेहतर व्यवस्था बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि शहीदों क़ो न्याय दिलाना मंच का मूल मकसद होना चाहिए।
आज कार्यक्रम मे़ विशेष रूप से ओमी उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , रविन्द्र जुगरान , प्रदीप कुकरेती , आर पी लखेड़ा , अशोक वर्मा , मोहन रावत , मोहन खत्री , निर्मला बिष्ट , वेदा कोठारी , बीना बहुगुणा , पदमा गुप्ता , विजय लक्ष्मी गुंसाई , सुरेश नेगी , पुष्पलता सिल्माणा , राधा तिवारी , अरुणा थपलियाल , राजेश्वरी डोबरियाल , रजनी रावत , सुशील त्यागी , सुशील सैनी , सुलोचना भट्ट , ध्यान पाल बिष्ट , प्रमोद पंत , केशव उनियाल , रामपाल , सतेन्द्र नौगाई , सुमित थापा (बंटी) , विजय बलूनी , गणेश डंगवाल , अमर सिंह , सुदेश सिंह , भानु रावत , कैलाश बिष्ट , सरोजनी देवी , गोविंद राम डोभाल , सुलोचना गुंसाई , सुशीला अमोली , जीतपाल बर्त्वाल , सरिता गौड़ , भूपेन्द्र क्ठेत , पूनम नौटियाल , प्रभात बर्थवाल , प्रभात डन्ड्रियाल विनोद असवाल आदि मौजूद रहे।
आज विशेष रूप से शहीदों क़ो नमन करने मसूरी विधायक गणेश जोशी व मेयर सुनील उनियाल गामा कर साथ ही पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा , काग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह व बाल आयोग क़ी अध्यक्ष उषा नेगी व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कन्ड्वाल व सचिव अनिल शर्मा व कई अधिवक्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। आप पार्टी के प्रभारी व विधायक क्लेर ने भी अपने कार्यकर्ताओ के साथ शहीदों क़ो नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed