शहिद स्मारक स्थल को बचाने का आंदोलनकारी संगठनो ने किया आगाज़

0

देहरादून। शहीद स्मारक स्थल को बचाने के लिए एक मंच के तले मिलकर आंदोलन का किया आगाज। इस परिपेक्ष मे़ जिला प्रशासन अपर जिलाधिकारी (वित्त) कार्यालय मे़ वैचारिक चर्चा की गई। जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी क़ो अधिकृत किया गय़ा है।

इस बैठक मे़ सभी राज्य आन्दोलनकारियो द्वारा एक सुर मे़ कहा गय़ा क़ि शहीद स्मारक क़ी एक इंच भूमि भी नही जाने देंगे औऱ ना ही कोई ईट छेड़ने देंगे फिर इसके लिए अपनी कोई भी कुर्बानी देने क़ो तैयार रहेंगे।
अपर जिलाधिकारी द्वारा भी कहा गय़ा क़ि अभी तो कोई ऐसा डिजाइन सामने नही आया है औऱ जो भी होगा आप सभी क़ी सहमति से होगा। बगैर सहमति के निर्णय पर प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नही की जायेगी।
उन्होने कहा क़ि फ़िलहाल हम सभी आगामी 09-नवंबर क़ो राज्य स्थापना दिवस क़ो सौहार्दपूर्ण तरह से मनाए औऱ कोरोना नियमों क़ो ध्यान मे़ रखकर हम कार्यकम क़ो सफल बनाये।
आज की बैठक मे़ मुख्यतः उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच , उत्तराखण्ड महिला मंच , उत्तराखण्ड संयुक्त संघर्ष समिति , राज्य आंदोलनकारी सयुंक्त परिषद , चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संगठन , व उत्तराखण्ड क्रांति दल , राज्य आंदोलनकारी मोर्चा आदि शामिल हुये।
बैठक के दौरान जगमोहन सिंह नेगी , वेद प्रकाश शर्मा , निर्मला बिष्ट , जबर सिंह , नवनीत गुंसाई , प्रमिला रावत , सुरेश नेगी , प्रदीप कुकरेती , गणेश डंगवाल , रामपाल , चन्द्र किरण राणा , पद्मा गुप्ता , शकुन्तला रावत , भुवनेश्वरी कठेत , विनोद असवाल , सुमित थापा , सुरेश नेगी , विपुल नौटियाल , विक्रम भण्डारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *