उमेश शर्मा काऊ का ड्रीम प्रोजेक्ट हुआ साकार
मालदेवता बाईपास मार्ग को विकास के रूप में मिली नई पहचान
देहरादून। इंसान के जीवन कितनी भी मुश्किल आ जाए लेकिन हौसला हमेशा कायम होना चाहिये। मनुष्य जीवन काल और इसी सोच को लेकर आज किरशाली चौक, उषा कॉलोनी से कालागाँव,आदि क्षेत्र को विकास के रूप में मिली नई पहचान। मालदेवता नये बाईपास के रूप में विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ द्वारा बनाए गये ड्रीम प्रोजेक्ट आज साकार होने जा रहा है जहां स्कूल कॉलेज पड़ने वाले बच्चे हो या शहर की जनता सभी को मिलेगी राहत। पर्यटन के रूप में विकास होने के साथ इन क्षेत्रों का भविष्य बनेगा अब उज्ज्वल। मसूरी से एयरपोर्ट और सहस्त्रधारा जाने वाले लोगो को भी इसका लाभ होगा। आज इस नयी कटी सड़क पर हॉटमिक्स का कार्य विधायक उमेश शर्मा काऊ द्वारा आरम्भ कराया गया । उन्होंने इस योजना के लिए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रायपुर मंडल अध्य्क्ष रूदेश शर्मा, तपोवन मंडल अध्यक्ष मनीष बिस्ट , ग्राम प्रधान स्थल
आरती खन्ना, प्रधान मालदेवता सुनीता क्षेत्री, प्रधान खेरी सविता जवाड़ी, किशन नेगी, जयदीप खन्ना, विकास क्षेत्री, डेविड काला, अजय चौहान, सोबन जवाड़ी, पार्षद शिवानी बंसल, अभिषेक पंत, संजीव मल्होत्रा तथा लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश खण्ड के अवर अभियंता एवं कनिष्ट अभियंता मौजूद रहे ।