संस्कृति व सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरुक कर रहा है उत्तरखण्ड ट्रेड महोत्सव

0

देहरादून।परेड ग्राउंड इमेज इवेंट में आज रेणु डोभाल और म्यूजिक में है ज्योति कृषाली साथ में है मुकेश सबसे पहले उन्होंने भजन गाया ज्वालपा देवी का उसके बाद एक से एक गढ़वाली गानों पर उन्होंने अपनी प्रस्तुति दी इमेज की ओर से आयोजित किया गया वही आयोजक सुनील रावत ने यह मेला हमारी संस्कृति और उठपादो को बढ़ावा दे रहा है। उत्तराखंड ट्रेड महोत्सव 16 तारीख से शुरू हो चुका है। 12 दिनों तक चलने वाले इस मेले में पूरे देश भर की अलग-अलग पहचान रखने वाले स्टॉल लगे हुए हैं। वही हर शाम लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। उत्तराखण्ड की विशेष पहचान रखने वाले तमाम घरेलू उत्पाद भी मौजूद है। इसके साथ ही छोटे बच्चों और युवाओं के लिए झूले, ड्रेगन, ट्रेन हैं जो मेले में घूमने का आनंद दोगुना कर रहे हैं। इसके साथ ही मेले का विशेष आकर्षण उत्तराखंड की दालें चकराता की राजमा और कश्मीर के अखरोट, काजू, किसमिस, गढ़वाली खाने के स्टॉल हर प्रकार के पकवान और पहाड़ी रसोई, प्यारी पहाड़न का स्टॉल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। ट्रेड फेयर ने आगरे का पेठा, कश्मीरी शॉल, गर्म कपड़े, राजस्थान का नमकीन, अचार आदि के स्टाल लगे हुए हैं। मेले का आकर्षक ऊठ की सवारी, राजस्थानी घोड़ी लोगों को खूब भा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *