खूबसूरत अंदाज़ के साथ ऑरा की नई पेशकश….

0

ऑरा ने उत्तराखंड में हल्द्वानी के बाद खोला अपना दूसरा स्टोर ….

देहरादून। नारी की खूबसूरती के लिए वस्त्रों की साज सज्जा जहां मायने रखती है वहीं आभूषण भी खूबसूरती को निखारने में अहम भूमिका अदा करता है। समय के साथ कपड़ों व आभूषणों का पहनावा व तौर तरीके बदले जा रहे । आधुनिकता के इस दौर में समय के साथ कदम से कदम मिलाते हुए डॉयमंड ज्वैलरी की दुनिया मे अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका ऑरा ने भारत का 64 वां स्टोर राजधानी देहरादून में खबसूरत अंदाज व रैमवॉक करती सुंदरियो के बेहतर परफॉर्मेंस के साथ खोल दिया है जिसमें ब्राइडल जॉन के साथ लेटेस्ट डायमंड ज्वैलरी कलेक्शन उपलब्ध है।

इस लॉन्च के बारे में बोलते हुए,ऑरा के मैनेजिंग डायरेक्टर,, दीपू, मेहता ने कहा कि उत्तराखंड हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और हम राजपुर रोड,स्थित देहरादून में श्रीगौतम शंकर सिंघल एवं उनके बेटे श्री अभय सिंघल के साथ इस साझेदारी में अपने लेटेस्ट फ्रैंचाइज़ी ऑरा शोरूम के लॉन्च की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं। डायमंड्स भारत में एक फलता-फूलता कारोबार है और इसलिए हम अपने पेट्रोंस को उच्चतम गुणवत्ता वाले हीरे एवं आभूषण प्रदान करना चाहते हैं, जिन्हें उत्कृष्ट डिजाइन सेंसिबिलिटीज़ के साथ तैयार किया गया है। इस वित्तीय वर्ष में, हम अपने गुणवत्तापूर्ण आभूषणों को नए बाजारों में विस्तार करते हुए और भी अधिक शहरों तक ले जाना चाहते हैं। इस लॉन्च के साथ, हमारा लक्ष्य अपने ब्रांड की उपस्थिति को मजबूत करना और अपने ग्राहकों के लिए एक स्थायी खरीदारी का अनुभव तैयार करना है। डायमंड वेडिंग ज्वैलरी की समग्र मांग और हमारे उपभोक्ताओं के बदलते टैस्ट और पसंद को ध्यान में रखते हुए स्टोर पर कलेक्शन को बड़े ही सोच-समझकर तैयार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *