शहीद स्थल पर पहुंचकर सीएम ने शहीदों को किया नमन
देहरादून । राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शहीद स्थल पर पहुंचकर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीद स्थल पर राज्य के विभिन्न जनपदों से आए राज्य आन्दोलनकारियों से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं को सुना तथा हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। साथ ही राज्य आन्दोलनकारियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपे।
इससे पहले प्रातः जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शहीद स्थल पर पहुंचकर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी ने शहीद स्थल पर राज्य के विभिन्न जनपदों से पहुंचे आन्दोलनकारियों से वार्ता करते हुए उनका हाल-चाल जाना।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डाॅ एस के बरनवाल व के के. मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चैहान, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, अपर नगर मजिस्ट्ट्रे मायादत्त जोशी, तहसीलदार सदर सोहन सिंह रांगड़, सहित राज्य आन्दोलनकारी आदि उपस्थित रहे।