शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

0

ऋषिकेश। शिक्षा संस्थान हाई सैकंडरी स्कूल खदरी श्यामपुर ऋषिकेश में शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षक सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबन्धक महावीर उपाध्याय द्वारा की गई । संजय उपाध्याय द्वारा समस्त विद्यालय परिवार का सम्मान किया गया, प्रबन्धक एवं प्रधानाध्यापिका द्वारा विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का भी सम्मान किया गया । विद्यालय परिवार एवं श्रीमती आर.पी.कलूड़ा द्वारा परिषदीय परीक्षा हाईस्कूल-2022 में वरीयता सूची में स्थान बनाने वाली दो बालिकाओं कु0 दिव्यांशी उपाध्याय (21वाँ स्थान) एवं कु0 साक्षी भट्ट (25 वाँ स्थान) को स्मृति चिह्न एवं पुरुष्कार के साथ सम्मानित किया गया । शिक्षक दिवस के अवसर पर आज शिक्षकों के रूप में कक्षा-10 एवं कक्षा-09 के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने अपनी भूमिका अदा की एवं विद्यालय व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग किया । शिक्षक दिवस के अवसर छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे एवं प्रस्तुतियाँ दी ।
कार्यक्रम का संचालन श्री टेक सिंह राणा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरण सचेतक विनोद जुगलान, विक्रम सिंह नेगी, वीरेंद्र रयाल, अरविंद सकलानी, पुष्पा कलूडा, ईसम सिंह सैनी, प्रवेश सकलानी, पूनम ध्यानी संजय उपाध्याय लवली रतूड़ी, एंजिला पुंडीर,देवानंद थपलियाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *