आंदोलनकारी एवं भेषज संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने दुनिया को कहा अलविदा….
देहरादून। राज्य निमार्ण आंदोलन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने वाले वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं भेषज संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने दुनिया को किया अलविदा।
स्व. शर्मा काफी दिनों से बीमार थे और दिल्ली से इलाज कराने के उपरांत वह डॉक्टर विपुल कंडवाल की रेख देख में आरोग्य धाम अस्पताल में भर्ती थे।
राजेश शर्मा अपने पीछे पत्नी दो पुत्रियां और एक पुत्र छोड़ गए। राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी और जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राजेश शर्मा राज्य हित से जुड़े सभी मुद्दों पर हर बैठक व धरने प्रदर्शन में शामिल होते थे। सलाहकार ओमी उनियाल व रामलाल खंडूड़ी ने सयुंक्त रूप से कहा कि वह पिछले काफी वर्षो से आज तक भेषज संघ के निर्बाध अध्यक्ष बने रहे। वह कांग्रेस पार्टी के सक्रिय पदाधिकारी रहे।
उनके पारिवारिक मित्र एवं राज्य आंदोलनकारी संजय काला के अनुसार कल रविवार को सुबह 10–बजे उनके पुराने निवास स्थान अजबपुर कलां से अंतिम संस्कार हेतु हरिद्वार प्रस्थान करेंगे।
शौक व्यक्त करने वालों में ओमी उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , रविन्द्र जुगरान, वेदा कोठारी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , जयदीप सकलानी , सुरेश नेगी , सतेन्द्र भण्डारी , संजय काला , मोहन रावत , पूरण सिंह लिंगवाल , चन्द्र किरण राणा , भानू रावत , मोहन खत्री , पुष्कर बहुगुणा , रामपाल , सुरेश कुमार , ललित जोशी , जितमणी पेन्यूली , नवनीत गुसाईं , सुशील चमोली , प्रभात डंडरियाल , मनोज ज्याडा , पुष्पलता सिलमाना , सुलोचना भट्ट , द्वारिका बिष्ट , प्रभा नैथानी , राधा तिवारी आदि।