राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से सरोबार हुआ राजधानी देहरादून …
देहरादून । आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जनपद के प्रत्येक घरों में तिरंगा लगाए जाने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के दिशा निर्देशन पर जनपद में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत प्रचार प्रसार की सभी प्लेटफार्म पर लाउडस्पीकर, एफएम रेडियो ज़िंगल, ऑडियो, वीडियो, समाचार पत्रों सोशल मीडिया, होर्डिंग, फ्लेक्स, आदि के माध्यम से जन जागरूकता करने के साथ साथ जनपद के शहर में भवनों एवं सार्वजनिक स्थानों को प्रकाशमान किए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जनपद के राजपुर रोड आदि स्थानों पर नगर निगम के पोल पर (राष्ट्रीय ध्वज के रंगों से सुशोभित करते हुए) तिरंगा लाइट लगाकर प्रकाशमान किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में तिरंगा वितरण के साथ ही जनमानस को अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए।
This is a great resource. Thanks for putting it together!