पौधा रोपण कर उत्तरांचल प्रेस क्लब ने मनाया हरेला
ऐदेहरादून, 16 जुलाई। अपने पर्यावरण के प्रति उत्तराखंडी लोकमानस के गहरे लगाव का प्रतीक पर्व ‘हरेला’ आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में भी मनाया गया। संक्षिप्त आयोजन में क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों ने परिसर में पौधरोपण किया।
दोपहर सामाजिक कार्यकर्ता मोहन खत्री ने क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ आवंला, अमरूद आदि फलदार पौधे रोपे। क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल, संयुक्त मंत्री दिनेश कुकरेती, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य अजय राणा, प्रवीन डंडरियाल, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकिरण राणा, क्लब स्टाफ सुबोध भट्ट, सुधीर कुमार, सुरेंद्र आदि पौधरोपण में शामिल हुए। महामंत्री ओपी बेंजवाल ने बताया कि इससे पूर्व 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर भी क्लब की ओर से पौधरोपण और 101 पौधों का वितरण किया गया था। उन्होंने बताया कि हरेला माह के अंतर्गत जल्द ही क्लब की ओर से देहरादून के पर्यावरण व नदियों के संरक्षण के सवाल पर वृहद गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।