अच्छी कार्यशैली विकसित कर लोगो के बीच कायम करें बेहतर संवाद – डीएम
हरेला पर्व पर परम्परा व संकल्पों के साथ नए डीएम ने किया पदभार ग्रहण
देहरादून । जिले की नवयुक्त डीएम श्रीमती सोनिया ने आज हरेला पर्व पर पौधा रोपण करते हुए संकल्पों के साथ पदभार ग्रहण किया। राजधानी देहरादून को बेहतर स्मार्ट सिटी के रूप में स्थापित करने व शहर को बेहतर प्रशासन देने का जिम्मा श्रीमती सोनिया ने लिया है।
नव नियुक्त जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सतत् क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री के कौशल विकास योजना से अधिकतम लोगों को स्वरोजगार दिये जाने तथा जनमानस की समस्या का निस्तारण करना है। जिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान कई प्राथमिकता से अवगत कराया। उन्होनें मानसून के दृष्दिटगत सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए तथा जन समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने तथा जिन समस्याओं का समाधान शासन स्तर पर होना है ऐसे समस्याओं के निदान शासन को प्रेषित करने को कहा। उन्होंने जनता से मधुर व्यवहार जिला प्रशासन द्वारा अच्छी कार्यशैली विकसित लकरने का प्रयास करने पर बल दिया। साथ ही डेंगू व आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में अलर्ट रहते हुए कार्य करने को कहा। वर्षा के सीजन में लोगों को असुविधा न हो यह वर्तमान की प्रथम प्राथमिकता में है।
देहरादून की नई डीएम आईएएस सोनिका 2010 बैच की अफसर हैं। वर्तमान में मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 एवं अपर सचिव के पद की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं। श्रीमती सोनिका जनपद देहरादून में उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी एवं जिलाधिकारी टिहरी गढवाल के पद पर रहीं है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा व डॉ शिव कुमार बरनवाल , नगर मजिस्ट्रेट कुशम चैहान, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, एसडीएम डोईवाला युक्ता मिश्रा, मुख्य व्यैक्तिक सहायक जिलाधिकारी वीरेंद्र सिंह, सहायक निदेशक/जिला सूचना अधिकारी बद्री चन्द्र नेगी सहित संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।