मुख्यमंत्री से मिला भारतीय सर्व समाज महासंघ का प्रतिनिधिमंडल
देहरादून। भारतीय सर्व समाज महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री राम कुमार वालिया के नेतृत्व में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज उनके निवास कार्यालय पर मिला तथा सर्वप्रथम उनको ऐतिहासिक मतों से विजयी होने पर संस्था की ओर से सम्मानित किया गया । मुख्यमंत्री के साथ हुई भेंटवार्ता में यह भी तय किया गया कि शीघ्र ही देहरादून में महासंघ का सम्मेलन होगा जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि होंगे प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड के पूर्व विधायक श्री देशराज करनवाल पूर्व राज्य मंत्री तथा प्रमुख आंदोलनकारी विवेक खंडूरी संस्था के महानगर अध्यक्ष तथा वरिष्ठ पार्षद श्रीमती अमिता सिंह संस्था के प्रदेश अध्यक्ष तथा पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर कृपाल सिंह संस्था के प्रदेश महामंत्री तथा वरिष्ठ पूर्व पार्षद ओमेंद्र सिंह भाटी मुख्य रूप से शामिल रहे
Top Brooklyn service, gets our DUMBO apartment spotless. Booking for our whole building. Appreciate the community service.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC
**mitolyn reviews**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.