होली  एंजल स्कूल में इनवेस्टीचर सेरेमनी  के आयोजन का शानदार आगाज

0

देहरादून। होली  एंजल स्कूल, रेशम माजरी के तत्वावधान में शनिवार को अलंकरण समारोह (इनवेस्टीचर सेरेमनी) का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं  द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जिसमें छात्रों द्वारा गढवाली डांस, देश प्रेम की  भावना से औत-प्रौत आर्मी डांस तथा रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। श्री कमलेश उपाध्याय  एस.पी. ग्रामीण, गैस्ट ऑफ ऑनर डी.एस.पी. अंकुश शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि वाई.बी. थापा, कैप्टन हर्षमणि, लांसनायक राजपाल रावत, हवलदार बगीचा सिंह, (सेना मैडल प्राप्त), हवलदार सोबन सिहं कैन्तुरा, श्री रामेश्वर लोधी जी, श्री आशीष चमोली जी, श्री मनीष वत्स जी, श्री अनिल पल जी (प्रधान), श्री रजनीश सैनी जी आदि ने कार्यक्रम में शिरकत की।

कार्यक्रम के बीच सेवा निवृत सेना के जवानों को सम्मानित किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेट किये गये तथा विद्यालय के काउंसिल मेम्बर के  सदस्य छात्र-छात्राओं यथा – विद्यालय कप्तान – तरनप्रीत सिंह, इंदरप्रीत कौर, मुख्य निरीक्षक – अदिति पल, वरुण कंडासी, स्पोर्ट्स कप्तान – सुनिल तथा अंशु कुमारी आदि सदस्यों को को उनके अभिभावकों, मुख्य अतिथियों, विद्यालय के निदेशक तथा प्राचार्य जी द्वारा बैच प्रदान किये गये। शपथ ग्रहण अनुष्ठान के द्वारा इन्हें अपने पद का कार्यभार सौंपा गया |

उपस्थित सभी लोगों ने छात्रों के कार्यक्रम में किये गये उत्कृष्ट प्रतिभाग की सराहना की तथा विद्यालय के निदशक डॉ आकश कुसुम बछेती, प्राचार्य श्री जाॅन डेविड नंदा ने कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथियों का सहृदय धन्यावाद किया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के अध्यापकगणों ने भी प्रतिभाग करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया। तथा अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *