हार के बाद धामी की ऐतिहासिक जीत
दिग्गजों को झटका : जनता को राहत
देहरादून। मुख्य मंन्त्री के बनने को लेकर कई दिनों से चल रही अटकलों पर आज विराम लग गया है। राज्य के सीएम के लिए पुष्कर सिंह धामी होंगे उत्तराखण्ड के सीएम। भाजपा के शीर्ष नेता एवं केंद्रीय रक्षा मंन्त्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में लिए गए फैसले से ,कई दिग्गजों के सीएम बनने के सपने धूमिल हो गए हो लेकिन राज्य की जनता के लिए ये खुशी का पैगाम है। धामी के नाम की घोषणा होते ही शहर में जश्न का माहौल हो गया। खासकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को। मिला।