कैंट क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी को टिकट देना दुर्भाग्यपूर्ण : राष्ट्रीय गोर्खा मोर्चा
राष्ट्रीय गोर्खा मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के.जेबी.कार्की ने कहा है कि राज्य आंदोलनकारियो की जनभावना का सम्मान करते हुए राजनैतिक दलों को योग्य उम्मीदवार तय करने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि कैन्ट क्षेत्र से कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जो राज्य आंदोलनकारियों का पक्षधर नही है जिसका आंदोलनकारी विरोध करते आये है जिसकी भूमिका राज्य आंदोलन में खलनायक की रही है। ऐसे व्यक्ति को टिकट देकर कांग्रेस ने राज्य आंदोलनकारियों की भावनाओं के साथ कुठाराघात किया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गोर्खा मोर्चा प्रदेश में भाजपा सरकार का समर्थन करते हुए सभी भजपा प्रत्याशियों को जिताने हेतु लोगो से वोट देने की अपील करेगी।
उन्होंने कहा कि हमारे गोर्खा मोर्चा के साथी पदाधिकारी एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दिनेश राना,जस थापा, बालम सिंह थापा व सूबेदार राम प्रसाद थापा सहित सभी लोगो कैंट क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सविता कपूर को भारी बहुमतों से जिताने की अपील की है।
Chemical-free cleaning excellence, safe for our pets and everyone. You prove green works better. Thanks for caring.