ऋषिकेश भाजपा दिखी एकजुट : विधानसभा विस्तारक मोहित राष्ट्रवादी ने निभाई अहम भूमिका

0

देहरादून। सकारात्मक सोच व बेहतर तालमेल से ही मुश्किल हालात पर काबू पाया जा सकता है ।

जी हाँ ! इसका ताजा उदाहरण है भजपा में टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं में हुए अंदरूनी गतिरोध जिसपर आखिरकार बेहतर तालमेल के साथ विराम लगा दिया गया है। कार्यकर्ताओ के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किये जाने का श्रेय जिन्हें जाता है उनमें एक नाम युवा कार्यकर्ता मोहित राष्ट्रवादी का आता है जो काफी समय से भाजपा में रहकर कार्यकताओं में परस्पर बेहतर तालमेल बिठाने का काम कर रहे है।

विधानसभा टिकट की घोषणा होते ही जहाँ मामूली दावेदारों वाली सीट पर टिकट ना मिलने से बगावत की खबर जोरो पर है वही पार्टी संगठन की लाइन पकड़ कर चलने वाले ऋषिकेश विधानसभा में पिछले 6 महीने से पूर्णकालिक विस्तारक के रूप में कार्य कर रहे रुड़की भाजपा के कार्यकर्ता मोहित राष्ट्रवादी अपनी कार्यकुशलता से सभी टिकटार्थियों को टिकट कटने के बाद भी भाजपा के पक्ष में लामबंद करने में कामयाब रहे गौरतलब है कि 2017 विधानसभा चुनाव में 250 से अधिक कार्यकर्ता पदाधिकारी विरोध में उतरे और पार्टी के कई मजबूत कार्यकर्ता निर्दलीय मैदान में उतर गए जिस कारण पार्टी संगठन को बहुत नुकसान हुआ वही 2022 के चुनाव में वर्तमान महापौर ऋषिकेश अनिता ममगई पूर्व विधायक प्रतियाशी संदीप गुप्ता,सजय शास्त्री,सरोज डिमरी,संजीव चोहान,कपिल गुप्ता,पूर्व राज्यमंत्री कृष्णा कुमार सिंघल सहित कई कद्दावर नेता और उनके समर्थको के गुट चुनोती बने हुए थे!! निःस्वार्थ भाव से संगठन हित कार्य मे जूटे ऋषिकेश विस्तारक मोहित राष्ट्रवादी चुनावों की तरीको के ऐलान से लगभग 6माह पहले ही पर्दे के पीछे से गुटो में बटे कार्यकर्ताओ को पार्टी के लिए कार्य करने के लिये तैयार करते रहे वही कुछ पुराने रुष्ठ उपेक्षित कार्यकर्ताओ को भी सह-सम्मान कार्य मे जुटाने में कामयाब रहे उसी निमित ऋषिकेश विधानसभा में भाजपा से कोई बागी दावेदार दूर दूर तक नजर नही आ रहा हैं रुड़की सहित प्रदेश के कई बड़े नेता कर चुके है मोहित राष्ट्रवादी की कार्यशैली की तारीफ़!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *