खुश रहो साथियों तुम्हे छोड़ कर हम चले…….

0

उनका जाना राजनीति के स्वर्णयुग का एक अंत

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लोकप्रिय विधायक हरबंस कपूर आज हमारे बीच नही रहे। वे एक ऐसी सख्शियत थे जिन्होंने लगातार 7 बार विधायक के रूप में काबिज़ होकर अपने क्षेत्र व प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होंने अपनी कार्यशैली व व्यवहार से राजनैतिक लोगो के बीच ऐसी मिसाल कायम की है कि उनका मुकाबला आज तक कोई विधायक नही कर पाया।
7 जनवरी 1946 को जन्मे स्व. हरबंश कपूर ने ईमानदारी कर्मठता के साथ भारतीय जनता पार्टी की गरिमा को बनाया रखा व उसका विस्तार किया । हमेशा लोगो की मदद करना उनके स्वभाव को दर्शाता रहा है। अपने विधान सभा क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति की मदद को हमेशा तैयार रहने वाले स्व.कपूर समय के पाबन्द थे। जिस कार्य का जिम्मा ले लिया उसे पूरा करने में विश्वाश रखते थे। खुशी का माहौल हो या दुख की घड़ी हो सभी के साथ अटूट रिश्ता कायम किया था हरबंस कपूर ने । यहाँ तक कि जिनको वो जानते भी नही थे अगर कोई मदद की गुहार लेकर उनके पास जाता था तो तुरन्त उनकी मदद को तैयार हो जाते थे। मुझे याद है सन 1990 में जब मैं दसवीं कक्षा का छात्र था उस वक्त कालेज में जो छात्रवर्ति मुझे मिलती थी उससे कालेज की फीस व किताबों का खर्चा निकल जाया करता था। इस छात्रवर्ति का मिलना मेरे लिए किसी सौगात से कम ना था। मैं जिंदगी भर उनका आभारी रहूंगा मैं हर साल कॉलेज में छात्रवर्ति के लिए प्रमाणपत्र बनाने के लिए उनके पास जाया करता था। उन्होंने बिना किसी परिचय के मुझे हर बार प्रमाण पत्र बनाकर दिए। ऐसे महान व्यक्ति का अचानक यूं चले जाना बेहद दुखद है और प्रदेश की राजनीति के लिए अपुर्णय क्षति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *