अब ट्रेन की प्लेटफॉर्म छोड़ने से 5 मिनट पहले तक मिल सकेगी बर्थ

0

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब किसी भी ट्रेन की रवानगी से पांच मिनट पहले तक उन्हें बर्थ अलॉट हो सकेगी। यह सुविधा रेलवे स्टेशनों के रिजर्वेशन काउंटरों व ऑनलाइन मिलने वाले रिजर्व टिकटों पर एक साथ मिल सकेगी। इससे उन यात्रियों को खासा फायदा मिलने लगेगा, जिन्हें किसी आपात परिस्थिति या अचानक अपना यात्रा कार्यक्रम बनाना पड़ता है।

बर्थ खाली रहने पर 5 से 10 फीसदी यानी लगभग 120 से अधिक यात्रियों को प्रति ट्रेन इस सुविधा का फायदा मिल सकेगा। इसके लिए रेल मंत्रालय द्वारा पांच मिनट से लेकर आधे घंटे के बीच संबंधित ट्रेन का दूसरा चार्ट तैयार किया जाएगा। रेलवे 10 अक्टूबर से यात्रियों को यह सुविधा प्रदान करने जा रहा है।

इसके लिए रेल मंत्रालय ने तकनीकी सहयोग देने वाले क्रिस से सॉफ्टवेयर में परिवर्तन करने को कहा है। वर्तमान में भोपाल एक्सप्रेस सहित यहां से गुजरने व हाल्ट लेने वाली करीब 10 ट्रेनों में विभिन्न श्रेणी की 15 से 20 फीसदी तक बर्थ खाली पड़ी रहती हैं। लेकिन, ट्रेन का चार्ट पहले बनाए जाने के कारण ऐसे यात्रियों को बर्थ अलॉट नहीं हो पाती है, जो अचानक स्टेशन पहुंचते हैं। ऐसे ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने कम से कम 5 मिनट और अधिकतम आधे घंटे पहले तक ट्रेनों का चार्ट बनाए जाने का सिस्टम शुरू करने का निर्णय लिया है। इस सिस्टम के शुरू होने के बाद यात्रियों को ट्रेन के भीतर चलने वाले चेकिंग स्टाफ से बर्थ लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

गौरतलब है कि लॉकडाउन अवधि के पहले से ट्रेन की रवानगी से चार घंटे पहले पहला चार्ट बनाया जाता है, लेकिन दूसरा चार्ट ट्रेन रवाना होने से दो घंटे पहले बनता था। पहला चार्ट बनने के बाद संबंधित ट्रेन में जो खाली सीट रह जाएंगी, उनके लिए यात्री ऑफलाइन या ऑनलाइन रिजर्वेशन के माध्यम से बर्थ प्राप्त कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *